Noida Dowry Murder Update: नोएडा में दहेज के लिए महिला को जिंदा जलाया: पति ने बेटे के सामने दी दर्दनाक मौत, वीडियो सामने आया
नोएडा ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां दहेज की मांग पूरी न करने पर एक महिला को उसके ही पति ने जिंदा जला दिया। इस पूरी घटना का वीडियो शनिवार को सामने आया, जिसमें पीड़िता आग की लपटों में घिरी सीढ़ियों से नीचे भागती नजर आ रही है।

पुलिस के मुताबिक, मृतका निक्की की शादी वर्ष 2016 में विपिन से हुई थी। विवाह के समय निक्की के परिवार ने हैसियत से बढ़कर दान-दहेज दिया था, जिसमें स्कॉर्पियो कार भी शामिल थी। इसके बावजूद ससुराल पक्ष लगातार 35 लाख रुपए की अतिरिक्त मांग कर रहा था।
निक्की के इंकार करने पर पति विपिन और सास दया ने उसे लात-घूसों से पीटा। बहन कंचन के मुताबिक, निक्की को बचाने की कोशिश पर उन्हें भी पीटा गया। इसके बाद पति ने निक्की पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। ये पूरी वारदात घर में मौजूद बेटे के सामने हुई।
बेटे की गवाही: “पापा ने मम्मी पर कुछ डाला, फिर आग लगा दी”
निक्की के छोटे बेटे ने पुलिस को बताया कि उसके पिता ने पहले मम्मी पर कुछ डाला और फिर लाइटर से आग लगा दी। जलती हुई निक्की की चीखें सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और कंबल डालकर आग बुझाई। निक्की को पहले फोर्टिस अस्पताल और फिर दिल्ली रेफर किया गया, लेकिन 22 अगस्त को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
एक ही घर में हुई थी दो बहनों की शादी
निक्की की बहन कंचन की भी शादी इसी परिवार में हुई थी। दोनों बहनों के साथ शादी के बाद से ही मारपीट की जाती रही। निक्की की मौत के बाद परिवार ने कासना कोतवाली में आरोपी पति, सास, ससुर और जेठ के खिलाफ शिकायत दी है।
पुलिस कार्रवाई: पति गिरफ्तार, अन्य आरोपी फरार
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पति विपिन को गिरफ्तार कर लिया है। सास दया, ससुर सतवीर और जेठ रोहित की तलाश जारी है। ADCP सुधीर कुमार ने बताया कि “मामले में हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया गया है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।”

