Bhumika Chawla Birthday: तेरे नाम की ‘निर्जरा’ भूमिका चावला का आज जन्मदिन: आर्मी परिवार से आकर ऐसे बनीं साउथ और बॉलीवुड की स्टार
एक्ट्रेस भूमिका चावला का नाम सुनते ही सबसे पहले जेहन में सलमान खान के साथ उनकी फिल्म ‘तेरे नाम’ का किरदार याद आता है। फिल्म में ‘निर्जरा’ के रोल ने भूमिका को रातों-रात पहचान दिलाई और उन्होंने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई।

भूमिका चावला का जन्म 21 अगस्त 1978 को दिल्ली में एक पंजाबी हिंदू परिवार में हुआ। उनके पिता आर्मी ऑफिसर थे। परिवार में एक बड़ा भाई और एक बड़ी बहन हैं।
अभिनेत्री बनने का सपना लेकर मुंबई आई भूमिका पहले कई विज्ञापन में नजर आईं और फिर तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने कदम रखा। साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म ‘युवाकुडू’ उनकी पहली फिल्म थी। इसके बाद उनकी दूसरी फिल्म ‘खुशी’ रिलीज हुई जो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई। इस फिल्म के लिए भूमिका को फिल्म फेयर अवॉर्ड ( तेलुगु) से सम्मानित किया गया।
इसके बाद भूमिका चावला बॉलीवुड में फिल्म तेरे नाम से दर्शकों के सामने आईं। इस फिल्म में वो सलमान खान की हीरोइन बनी थीं। ये फिल्म पर्दे पर जबरदस्त हिट साबित हुई और फैंस भूमिका के दीवाने हो गए। दर्शकों की भूमिका की भोली भाली शक्ल और बड़ी-बड़ी आंखें काफी अच्छी लगी थीं। उन्हें लेकर सबको यकीन था कि वो आगे तक जाएंगी।

भूमिका को ‘तेरे नाम’ में रोल कैसे मिला था?
लहरें के यूट्यूब चैनल पर दिए इंटरव्यू में भूमिका चावला ने बताया था कि उन्होंने ‘तेरे नाम’ के प्रोड्यूसर सुनील मनचंदा के साथ एक एड फिल्म की थी। वहीं, फिल्म के डायरेक्टर सतीश कौशिक ने भूमिका की साउथ फिल्म ‘खुशी’ देखी और उनकी एक्टिंग पसंद आई। इसके बाद उन्होंने भूमिका को ‘तेरे नाम’ में लीड रोल के लिए अप्रोच किया।
इसके बाद भूमिका ने हिंदी फिल्मों ‘रन’ (2004), ‘दिल ने जिसे अपना कहा’ (2004), ‘सिलसिले’ (2005) और ‘दिल जो भी कहे’ (2005) में काम किया। साथ ही तेलुगु फिल्मों ‘ना ऑटोग्राफ’ (2004) और ‘जय चिरंजीवा’ (2005) में भी नजर आईं।
तेरे नाम के बाद भूमिका ने ‘दिल ने जिसे अपना कहा’, ‘रन’, ‘सिलसिले’, ‘फैमिली’, ‘गांधी’ जैसी कई फिल्मों में काम किया लेकिन सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुईं। बॉलीवुड में पहली ही फिल्म से जबरदस्त सफलता पाने वाली भूमिका धीरे धीरे फिल्मों में फ्लॉप होने लगीं और बॉलीवुड से दूर जाने लगीं।
इसके बाद उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड भरत ठाकुर से साल 2007 में शादी कर ली। भरत के साथ भूमिका चार साल तक रिलेशनशिप में थीं। साल 2014 में उनका एक बेटा हुआ। भूमिका बॉलीवुड में खास करियर नहीं बना पाईं लेकिन वो तमिल और तेलुगु सिनेमा में सक्रिय हैं।

2011 में तलाक की अफवाहें मीडिया में फैली थीं
2011 में भूमिका चावला काफी परेशान हुई थीं। कारण यह था कि उस समय मीडिया में उनके और उनके पति के तलाक की अफवाहें सामने आई थीं।
जिसके बाद तलाक की अफवाहों को गलत बताते हुए मुंबई मिरर से बात करते हुए भूमिका ने कहा था, “यह सब एक इवेंट से शुरू हुआ था, जहां मुझे भारत के बिना देखा गया। मैं मुंबई, दुबई और हैदराबाद के बीच यात्रा करती रहती हूं, क्या इसका मतलब यह है कि भारत को हमेशा मेरे साथ रहना होगा?


