Jaipur News: ई-रिक्शा ड्राइवर की हत्या का खुलासा: पत्नी ने दो दोस्तों संग रची थी साजिश, गूगल पर देखी मर्डर स्टोरी से ली प्रेरणा
जयपुर के मुहाना थाना क्षेत्र में 16 अगस्त को हुई ई-रिक्शा ड्राइवर मनोज की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने सोमवार रात सनसनीखेज खुलासा किया।

मामले में मृतक की पत्नी संतोष देवी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पत्नी ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की पूरी योजना बनाई थी, जिसकी प्लानिंग सोशल मीडिया और गूगल पर हत्या से जुड़े केस स्टडी और बचाव के तरीकों को देखकर की गई थी।
डीसीपी (साउथ) राजर्षि राज वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मृतक की पत्नी संतोष देवी (30), उसके दोस्त ऋषि श्रीवास्तव (25) और मोहित शर्मा (22) शामिल हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि संतोष देवी अपने पति द्वारा मारपीट और शक किए जाने से परेशान थी और पिछले कई महीनों से उसकी हत्या की योजना बना रही थी।
नए कपड़े खरीद, बदला हुलिया 16 अगस्त को प्लानिंग के तहत आरोपी मोहित ने मालपुरा गेट से मनोज का ई-रिक्शा किराए पर लिया। इस्कॉन मंदिर जाने के बहाने उसमें सवारी बनकर बैठ गया। सुमेर नगर की ओर मुडने पर राजावत फॉर्म हाउस के पीछे ऋषि भी वहां खड़ा मिल गया। दोनों ने मिलकर धारदार ब्लेड से ई-रिक्शा ड्राइवर मनोज का गला रेत कर हत्या कर फरार हो गए। हत्या के बाद दोनों आरोपी पैदल भाग निकले। नए कपड़े खरीदकर अपना हुलिया बदला और साजिश में यूज सिम कार्ड का बंद कर दिया। हत्या के दौरान मृतक मनोज की पत्नी संतोष अपने दोनों साथियों के साथ जुड़ी हुई थी। पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से सबूत जुटाए।
गूगल पर देखी चर्चित मर्डर स्टोरी मृतक की पत्नी ने करीब एक महीने पहले की हत्या की प्लानिंग कर ली थी। गुगल पर हत्या करने के तरीके, हत्या के बाद बचाव और सजा के बारे में पूरी जानकारी की। 20 दिन पहले नया मोबाइल सिम कार्ड लेकर रेकी कर हत्या की जगह तक चिह्नित की। प्लानिंग के तहत तीनों ने बातचीत करने के लिए नए लिए मोबाइल सिम कार्ड्स लिए थे। हत्या के दौरान तीनों एक-दूसरे से बातचीत करने के लिए ही उन सिम कार्ड्स का यूज कर रहे थे। मनोज की हत्या के बाद तीनों से सिमकार्ड बंद कर दिए। गूगल पर चर्चित मर्डर सटोरियों को देखकर पूरा प्लान बनाकर हत्या का अंजाम दिया गया।
महिला मित्र को बैठाने का बनाया बहाना संतोष जानती थी कि दोस्त ऋषि को पति मनोज जानता था। इसलिए सुनसान जगह ऋषि उसे ले जाकर हत्या नहीं कर सकता। संतोष के कहने पर ऋषि ने हत्या के लिए अपने जानकार मोहित को शामिल किया। जन्माष्टमी वाले दिन शाम को मोहित की ओर से ई-रिक्शा किराए पर लिया गया। पहले इस्कान मंदिर दर्शन के लिए जाने के लिए कहा गया। उसके बाद मनोज को बताया कि रास्ते में उसकी महिला मित्र सुमेर नगर से बैठेगी। प्लानिंग के तहत ई-रिक्शा लेकर हत्या वाली जगह तक मनोज को लेकर आए।

