Rajasthan News: राजस्थान के ऊर्जा सचिव अजिताभ शर्मा 17 दिन के अवकाश पर: आरती डोगरा को अतिरिक्त कार्यभार
जयपुर। राजस्थान सरकार के ऊर्जा विभाग में प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा ने 4 अगस्त से 20 अगस्त तक के लिए अवकाश ले लिया है।

इस दौरान उन्हें मुख्यालय छोड़ने की अनुमति भी दी गई है। अवकाश अवधि में ऊर्जा विभाग और राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (RVPNL) के अध्यक्ष पद का अतिरिक्त कार्यभार वरिष्ठ IAS अधिकारी आरती डोगरा को सौंपा गया है।
आरती डोगरा वर्तमान में डिस्कॉम्स की अध्यक्ष और जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL) की प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। अब वे अजिताभ शर्मा के अवकाश काल में अपने वर्तमान पदों के साथ-साथ ऊर्जा विभाग और RVPNL के अतिरिक्त जिम्मेदारियों को भी संभालेंगी। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने मंगलवार को आदेश जारी किया।
सड़क हादसे में भाई की मौत के बाद लिया अवकाश
बताया जा रहा है कि अजिताभ शर्मा ने यह अवकाश अपने बड़े भाई और PWD (लोक निर्माण विभाग) के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर अविनाश शर्मा की असमय मृत्यु के कारण लिया है। अविनाश शर्मा का निधन रविवार को दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक सड़क हादसे में हो गया था। वे अपनी हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल से दिल्ली से जयपुर लौट रहे थे, तभी दौलतपुरा टोल के पास हादसा हो गया। इस दुखद घटना से अजिताभ शर्मा और उनके परिवार में गहरा शोक है।
आरती डोगरा का प्रशासनिक अनुभव
आरती डोगरा एक वरिष्ठ और अनुभवी IAS अधिकारी हैं, जिनका कार्यकाल कई प्रमुख विभागों में रह चुका है। उन्हें अतिरिक्त कार्यभार सौंपने का निर्णय प्रशासनिक कार्यों की निरंतरता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है।

