Uttarakhand Cloudburst Updates: उत्तराखंड में बादल फटा: 34 सेकेंड में खीर गंगा गांव बहा
उत्तराखंड के धराली में बादल फटने से खीर गंगा गांव बह गया है। घटना मंगलवार दोपहर 1.45 बजे की है। घटना के कई वीडियो और फोटोज सामने आए हैं। इनमें दिख रहा है कि पहाड़ी से बारिश का पानी और मलबा आया और 34 सेकेंड में पूरा गांव बहा ले गया।

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार को गंगोत्री धाम के पास धराली गांव में बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया। एक नाला उफान पर आ गया और कई घर तबाह हो गए। पूरे इलाके में दहशत फैल गई और राहत एवं बचाव कार्य जारी है। हालांकि अभी तक जान-माल के नुकसान की पुख्ता सूचना नहीं है।
गंगोत्री धाम और मुखवा के पास स्थित धराली गांव में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। नाले का पानी तेजी से पहाड़ी से निचले इलाकों की तरफ बहकर आया, जिससे कई घर पूरी तरह तबाह हो गए हैं। नाले के पानी के साथ मलबा भी आया है, जिसमें कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
पानी का सैलाब देख लोग चीखने लगे
पानी का सैलाब गांव की तरफ आते ही लोगों में चीख पुकार मच गई। कई होटलों में पानी और मलबा घुस गया है। धराली बाजार पूरी तरह तबाह हो गया है। कई होटल दुकानें ध्वस्त हो चुकी हैं। यहां पिछले 2 दिनों से भारी बारिश हो रही है। सीएम धामी ने कहा कि हम हालातों पर नजर बनाए हुए हैं।
इस इलाके में बादल फटने से लोग घबराए हुए हैं। प्रशासन की तरफ से सभी लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है और एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं ताकि कोई अनहोनी न हो। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
केरल में भारी बारिश का रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने मंगलवार को केरल में भारी बारिश का रेड अलर्ट और हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, तमिलनाडु, पुडुचेरी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इनके अलावा मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब समेत 19 राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
लगभग 15 घर बहने की आशंका
अंदेशा जताया जा रहा है कि इस बाढ़ में करीब 15 घर बह गए हैं। इसमें 10 लोगों के लापता होने की भी सूचना है। आर्मी और पुलिस की टीम राहत और बचाव कार्य कर रही है। SDRF और NDRF की टीमें भटवाड़ी से धराली के लिए निकल चुकी हैं, जबकि ऋषिकेश से अन्य टीमें भी राहत व बचाव के लिए भेजी गई हैं।

