Red Fort Security Update: लाल किले की सुरक्षा में बड़ी चूक: डमी बम नहीं पहचान पाए पुलिसकर्मी – 7 निलंबित
दिल्ली के लाल किले की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी एक डमी बम का पता नहीं लगा पाए। इसके बाद कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल समेत सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) से पहले देश की राजधानी दिल्ली स्थित लाल किले की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिसके बाद लाल किले की सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल समेत 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. बता दें कि 15 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों के तहत दिल्ली पुलिस रोजाना अभ्यास करती है.
दिल्ली पुलिस ने कहा कि स्पेशल सेल की एक टीम ने शनिवार को एक अभ्यास किया, जिसमें वे सिविल ड्रेस में एक डमी बम के साथ लाल किला परिसर में दाखिल हुए. उस समय लाल किले की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी बम का पता नहीं लगा पाए, जिसके चलते उन्हें निलंबित कर दिया गया.
स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले दिल्ली पुलिस ने राजधानी में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। 2 अगस्त से 16 अगस्त तक लाल किला और आसपास का क्षेत्र ‘नो फ्लाई जोन’ घोषित किया गया है। दिल्ली पुलिस आयुक्त एस.बी.के. सिंह ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत यह आदेश जारी किया है।
इस आदेश के तहत पैरा-ग्लाइडर, पैरा-मोटर, हैंग-ग्लाइडर, यूएवी (ड्रोन), यूएएस, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, रिमोट से संचालित एयरक्राफ्ट, हॉट एयर बैलून और छोटे आकार के अन्य एयरक्राफ्ट उड़ाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।
स्निफर डॉग्स को दी गई नई ट्रेनिंग – भौंकने की बजाय पूंछ हिलाएंगे
इस बार सुरक्षा व्यवस्था में डॉग स्क्वॉड की भूमिका को और भी हाई-टेक बनाया गया है। स्क्वॉड प्रभारी सब-इंस्पेक्टर जितेंद्र डोगरा के मुताबिक, 27 जुलाई को दिल्ली पुलिस के स्निफर डॉग्स को विस्फोटक की पहचान पर चुपचाप प्रतिक्रिया करने की विशेष ट्रेनिंग दी गई है।
पिछले साल दिया था लाल किले से सबसे लंबा भाषण
पीएम मोदी ने बतौर प्रधानमंत्री 11वें स्वतंत्रता दिवस पर 103 मिनट का सबसे लंबा भाषण दिया। पहली बार उन्होंने लालकिले से 100 मिनट से ज्यादा की स्पीच दी है। चार बार (2016, 2019, 2022, 2023) 90 मिनट से ज्यादा का भाषण दिया है। सबसे छोटा भाषण साल 2014 का है, जब मोदी पहली बार प्रधानमंत्री बने थे। तब उन्होंने 65 मिनट की स्पीच दी थी।

