Jaipur Airport Update: जयपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की दो फ्लाइट्स आखिरी वक्त पर रद्द, पैसेंजर्स को भारी परेशानी
जयपुर, 3 अगस्त जयपुर एयरपोर्ट पर शनिवार सुबह एक बार फिर फ्लाइट शेड्यूल गड़बड़ा गया। एयर इंडिया एक्सप्रेस की दिल्ली-जयपुर और जयपुर-दिल्ली रूट की दो अहम फ्लाइट्स को आखिरी समय पर संचालन कारणों का हवाला देते हुए रद्द कर दिया गया। इस वजह से बड़ी संख्या में यात्री अपनी मंज़िल तक समय पर नहीं पहुंच पाए और एयरपोर्ट पर घंटों परेशान होते रहे।

दरअसल, फ्लाइट IX-1194 सुबह 6:35 बजे दिल्ली से जयपुर के लिए उड़ान भरने वाली थी और 7:35 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड करने वाली थी। लेकिन ऑपरेशनल इश्यू के चलते यह फ्लाइट दिल्ली से रवाना नहीं हो सकी।
इसी प्रकार, फ्लाइट IX-1182 जो कि जयपुर से दिल्ली के लिए सुबह 8:05 बजे उड़ान भरने वाली थी और 9:05 बजे दिल्ली पहुंचती, उसे भी संचालन कारणों से रद्द कर दिया गया।
रद्द की गई दोनों फ्लाइट्स की सूचना उड़ान से महज कुछ मिनट पहले दी गई, जिससे जयपुर और दिल्ली दोनों ही एयरपोर्ट्स पर यात्रियों में भारी नाराज़गी देखने को मिली। कई यात्री सुबह 5:30 बजे से ही एयरपोर्ट पहुंचना शुरू हो गए थे, वहीं जयपुर से दिल्ली जाने वालों की भी लंबी लाइनें सुबह 7 बजे तक लग चुकी थीं।
यात्रियों की मांग – एयरलाइन के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई
फ्लाइट कैंसिलेशन की सूचना आखिरी मौके पर मिलने से यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था करने में भी काफी दिक्कतें आईं। कुछ यात्रियों ने इस पूरी स्थिति को एयरलाइन की लापरवाही करार दिया और सरकार से कार्रवाई की मांग की है।
यात्रियों का कहना है कि बिना पूर्व सूचना के इस तरह की फ्लाइट रद्दीकरण से न केवल समय की बर्बादी होती है, बल्कि व्यवसायिक और पारिवारिक कार्यक्रमों पर भी असर पड़ता है।

