Air India Flight Emergency Landing: जयपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग: टेक ऑफ के 18 मिनट बाद तकनीकी खराबी सामने आई
जयपुर शुक्रवार दोपहर जयपुर एयरपोर्ट पर एक बड़ी घटना टल गई, जब एयर इंडिया की मुंबई जा रही फ्लाइट AI-612 की टेक्निकल खराबी के चलते आपात लैंडिंग (Emergency Landing) करवाई गई।

फ्लाइट ने दोपहर 1:58 बजे जयपुर से टेक ऑफ किया था, लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों में पायलट को विमान में तकनीकी समस्या का संकेत मिला।
कार्गो डोर साइन ऑन मिला, पायलट ने मांगी इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति
सूत्रों के अनुसार, टेक ऑफ के बाद पायलट को फ्लाइट के कार्गो डोर के साइन ऑन का अलर्ट मिला। सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क किया और जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी।
सिर्फ 18 मिनट बाद सुरक्षित लैंडिंग
उड़ान भरने के महज 18 मिनट बाद फ्लाइट की जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग करवा दी गई। फ्लाइट में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं और फिलहाल विमान में ही मौजूद हैं। एयरपोर्ट की तकनीकी टीम विमान की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।
जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों ने बताया- एयर इंडिया की फ्लाइट के टेक ऑफ के बाद पायलट को फ्लाइट के कार्गो का गेट साइन ऑन मिला। जिसे देख पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल सेंटर से संपर्क कर फिर से जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। हालांकि फिलहाल आधिकारिक तौर पर एयर इंडिया द्वारा फ्लाइट की लैंडिंग को लेकर कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है। वहीं जयपुर एयरपोर्ट की टीम भी फिलहाल विमान की जांच में जुटी है।

