Gold Rate Today: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट: 24 कैरेट गोल्ड 456 रुपये सस्ता, चांदी 1,001 रुपये घटी
सोने-चांदी के दाम में आज यानी बुधवार, 16 जुलाई को गिरावट है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 24 कैरेट सोने का दाम आज 456 रुपए गिरकर 97,460 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। इससे पहले इसका दाम 97,916 रुपए पर था।

वहीं चांदी की कीमत ₹1,001 कम होकर ₹1,10,996 प्रति किलोग्राम हो गई है। इससे पहले ये ₹1,11,997 पर थी। इससे पहले 14 जुलाई को चांदी ने 1,13,867 रुपए और सोने ने 8 जून को ₹99,454 का ऑल टाइम हाई बनाया था।
सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें
हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह होता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।
व्यापार वार्ता ने डाला असर
इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 20.62 डॉलर या 0.62 प्रतिशत बढ़कर 3,364.14 डॉलर प्रति औंस हो गया। अबांस फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिंतन मेहता ने कहा कि भू-राजनीतिक और व्यापारिक तनाव बढ़ने के बावजूद सोना सीमित दायरे में बना हुआ है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मेक्सिको और यूरोपीय संघ से आयात पर 30 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा के बाद सुरक्षित निवेश की मांग में मामूली तेजी आई है, हालांकि बातचीत की उम्मीदों ने तेज बढ़त को सीमित कर दिया है।