Rajasthan Hospital X Ray Free Coupon: राजस्थान में एक्स-रे के लिए सरकार देगी फ्री कूपन: “200 से ज्यादा सरकारी हॉस्पिटल में नहीं एक्स-रे की सुविधा
जयपुर राजस्थान के सरकारी अस्पतालों, खासकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी), पीएचसी और सैटेलाइट हॉस्पिटल में एक्स-रे जैसी बेसिक जांच सुविधाओं का अभाव अब सरकार की चिंता का विषय बन गया है।

प्रदेश में 204 सीएचसी और 8 सैटेलाइट हॉस्पिटल ऐसे हैं, जहां एक्स-रे मशीन तक उपलब्ध नहीं है। ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग वहां आउटसोर्सिंग या फ्री वाउचर सिस्टम के जरिए एक्स-रे सुविधा देने पर विचार कर रहा है।
सर्वे में खुलासा: मशीन नहीं, बिल्डिंग भी अधूरी
हाल ही में राज्य सरकार द्वारा करवाए गए एक हेल्थ सर्वे में यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि अधिकांश सीएचसी और सैटेलाइट हॉस्पिटल्स में न सिर्फ एक्स-रे मशीन की कमी है, बल्कि वहां सीएचसी स्तर की भवन संरचना भी अधूरी है। कई जगहों पर मरीजों को एक्स-रे के लिए बाहर प्राइवेट लैब का रुख करना पड़ता है, जिससे उन्हें समय और पैसे दोनों का नुकसान उठाना पड़ता है।
बिना एक्स-रे कैसे हो रहा इलाज?
सीएचसी स्तर पर महिला डिलीवरी, सांस की बीमारियों (रेस्पिरेटरी डिजीज), जनरल सर्जरी और छोटे ऑपरेशनों की सुविधाएं उपलब्ध हैं। लेकिन इन सभी मामलों में एक्स-रे जैसी जांच जरूरी होती है, ताकि सही डायग्नोसिस और इलाज हो सके। रिपोर्ट में सामने आया है कि इन जरूरी सेवाओं के बावजूद वहां एक्स-रे की सुविधा नहीं है, जिससे मरीजों का इलाज अधूरा रह जाता है।
अब वाउचर से फ्री एक्स-रे सुविधा देने की तैयारी
राज्य सरकार आउटसोर्सिंग मॉडल या फ्री वाउचर प्रणाली के तहत इन इलाकों में एक्स-रे सुविधा देने की योजना पर काम कर रही है। वर्तमान में यह मॉडल पहले से ही गर्भवती महिलाओं को सोनोग्राफी के लिए लागू किया गया है। जहां सरकारी अस्पतालों में सोनोग्राफी की सुविधा नहीं है या वेटिंग लंबी है, वहां गर्भवती महिलाओं को वाउचर के जरिए प्राइवेट सेंटर में निशुल्क जांच करवाई जाती है। अब इसी तर्ज पर एक्स-रे जांच के लिए भी योजना लागू की जा सकती है, ताकि ग्रामीण और दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले आमजन को समय पर जांच और इलाज मिल सके।