Land for Job Case: लैंड फॉर जॉब मामले में आज आ सकता है लालू यादव पर फैसला
जयपुर। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट आज लैंड फॉर जॉब मामले में आरजेडी प्रमुख और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव पर फैसला सुनाने जा रही है। इस केस में लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों पर आरोप हैं कि उन्होंने रेलवे में नौकरियां दिलाने के एवज में जमीन हासिल की थी।

हाईकोर्ट ने खारिज की थी चार्जशीट रद्द करने की याचिका
इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने लालू यादव की चार्जशीट खारिज करने की याचिका को खारिज कर दिया था। हाईकोर्ट ने कहा था कि लालू यादव ट्रायल कोर्ट में अपने तर्क रख सकते हैं, लेकिन जांच की प्रक्रिया को रोकने का कोई आधार नहीं है।
याचिका में क्या था?
लालू यादव ने याचिका में एफआईआर (2022), तीन चार्जशीट (2022, 2023, 2024) और जांच के आदेशों को रद्द करने की मांग की थी। अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने तर्क दिया कि जांच और चार्जशीट गैरकानूनी हैं क्योंकि जांच एजेंसी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 17A के तहत पूर्व अनुमति नहीं ली। याचिका में यह भी कहा गया कि एफआईआर दर्ज करने में लगभग 14 साल की देरी हुई और जांच बंद हो चुकी थी, साथ ही सक्षम कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की गई थी।
ये X हैंडल Rashtriya Janata Dal
भाजपा नीतीश सरकार में बैठे लोग सत्ता के नशे में इतने धुत्त हैं कि उन्हें दिख ही नहीं रहा कि बिहारवासी किस सीमा तक भयभीत हैं!
बिहार में लगातार बढ़ते अपराध, हत्या, बलात्कार के कारण ऐसा भय का माहौल है कि लोग अब घर से बाहर निकले अपने परिजनों के लिए हमेशा चिंतित रहते हैं!… pic.twitter.com/yiTr9IRefE
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) June 3, 2025
क्या है Land for Job Case का पूरा मामला ?
यह मामला लालू यादव के 2004-2009 के रेल मंत्री कार्यकाल से जुड़ा है, जिसमें आरोप हैं कि उन्होंने ग्रुप-डी की नौकरियों के बदले कम कीमत पर जमीन ट्रांसफर की। सीबीआई का कहना है कि इसमें लालू यादव और उनके परिवार ने भ्रष्टाचार और पद के दुरुपयोग के जरिए लाभ उठाया।
पिछली सुनवाई कब हुई थी ।
2 जून 2025 को इस मामले में आरोप तय करने पर बहस शुरू हुई थी। 3 जून को सुनवाई जारी रही। जबकि 31 मई 2025 को दिल्ली हाईकोर्ट ने लालू की ट्रायल रोकने की याचिका खारिज कर दी थी।
ये X हैंडल लालू यादव
So our grand daughter Katyayani’s little brother is named “Iraj” by me and Rabri Devi.
Tejashwi & Raj Shree have given him full name as “Iraj Lalu Yadav”.
Katyayani was born on Katyayani Ashtami, the 6th day of auspicious Navratri and this little bundle of joy is born on… pic.twitter.com/BqXMgTRBrW
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 28, 2025
fu1b23