Prabal Son Of MP BJP Leader Narendra Singh Tomar: जयपुर में राजसी ठाठ से बंधे परिणय सूत्र में नरेंद्र सिंह तोमर के पुत्र प्रबल और भरतपुर की अरुंधति, सियासी हस्तियों की रही खास मौजूदगी
जयपुर देशभर के जाने माने राजनीतिक और चर्चित चहरों के बीच बीजेपी के गणमान्य नेता और मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के सुपुत्र प्रबल सिंह तोमर और भरतपुर की बेटी अरुंधति सिंह राजावत परिणय सूत्र में बंधे।

मंगलवार को सिविल लाइंस स्थित होटल जय महल पैलेस में आयोजित हुई भव्य और राजसी शादी समारोह में कई राजनीतिक अतिथिगण पधारे। समारोह में इंडियन बीट्स बैंड के जाकिर हुसैन टीम की ओर से क्लासिकल परफॉर्मेंस दी जा रही है। टीम ने सितार, तबला और वायलिन पर बॉलीवुड और क्लासिकल धुनों को प्रस्तुत किया। ग्वालियर में हुए महंदी, संगीत और म्यूजिकल नाईट के बाद अब 4 मई को ग्वालियर में ही नवविवाहित जोड़े के लिए आशीर्वाद समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
ये अतिथि हुए शामिल
शादी में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, मंत्री, राज्यवर्धन सिंह शेखावत, अभिनेता अरबाज़ ख़ान, बॉलीवुड एक्टर अनिरुद्ध दवे, उत्तराखंड पीएम परस्त पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल हरिभाउ बागड़े, सिक्किम गवर्नर ओम माथुर, बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमत्रु रमन सिंह, राजस्थान के स्पीकर वासुदेव देवनानी, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदत्त राय शामिल हुए।
