PM Missing’ Poster Controversy: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिना सिर वाले पोस्टर पर भाजपा नाराज: कांग्रेस को लश्कर-ए-पाकिस्तान कहा
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देश की सियासत गरमा गई है। हमले के बाद कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को “गायब” बताने वाली विवादित पोस्ट शेयर करने और फिर हटाने को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच पोस्टर वॉर छिड़ गया। पूरे दिन आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा।

मामले को बढ़ता देख कांग्रेस ने मंगलवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे पार्टी के नेताओं के लिए पहलगाम अटैक पर बयान देने को लेकर गाइडलाइन जारी की। कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने एक सर्कुलर जारी सभी पदाधिकारियों को सावधानी और अनुशासन बरतने को कहा है।
सर्कुलर में कहा- सिर्फ अधिकृत नेता ही पार्टी की ओर से बयान देंगे। अगर कोई नेता इन निर्देशों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। सभी नेता, प्रवक्ता, पैनलिस्ट और सोशल मीडिया हैंडल्स सिर्फ कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की ओर से 24 अप्रैल 2025 को पारित प्रस्ताव के अनुसार ही बयान देंगे।
कांग्रेस की गाइडलाइन की तीन प्रमुख बातें
- दुख की घड़ी में कांग्रेस को एकजुटता, जिम्मेदारी और परिपक्वता दिखानी चाहिए।
- आधिकारिक लाइन से हटकर कोई भी बयान अनुशासनहीनता माना जाएगा।
- हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को न्याय और सरकार से जवाबदेही मिलनी चाहिए।
कांग्रेस की ‘गायब’ पोस्ट से भड़की भाजपा
28 अप्रैल को कांग्रेस ने अपने आधिकारिक X (पूर्व ट्विटर) हैंडल से एक पोस्टर साझा किया, जिसमें एक सिर कटा हुआ व्यक्ति दिखाया गया था और कैप्शन में लिखा था — “जिम्मेदारी के समय गायब” माना जा रहा है कि यह पोस्ट प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सर्वदलीय बैठक में शामिल न होने पर तंज था।
इस पोस्ट को लेकर भाजपा हमलावर हो गई। पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, “कांग्रेस और आतंकियों की सोच एक जैसी है। कांग्रेस लश्कर-ए-पाकिस्तान बन चुकी है और पाकिस्तान से सिग्नल लेकर काम कर रही है।
भाजपा ने भी जारी किया पोस्टर, कहा– पाकिस्तान के यार
भाजपा प्रवक्ता आरपी सिंह ने भी एक पोस्टर जारी किया जिसमें राहुल गांधी जैसे दिखने वाले व्यक्ति को सफेद टीशर्ट और गांधी टोपी में हाथ में चाकू लिए पीछे से वार करते दिखाया गया। इस पर कैप्शन था “पाकिस्तान के यार
कांग्रेस को ऐसी ओछी राजनीति
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पहलगाम में जो आतंकी हमला हुआ। जिसमें धर्म और कलमा पूछ कर मारा गया। उसको लेकर पूरे दुनिया में हमने पाकिस्तान को एक्सपोज किया, पूरा देश एकजुट रहा। पाकिस्तान की जो साज़िश थी नफरत की बयार बहाने की, उसको नाकाम किया। लेकिन आज क्या हो रहा है? कांग्रेस पार्टी ने तो सर्वदलीय बैठक में कहा कि हम एकजुट हैं। लेकिन कांग्रेस के नेता अलग अलग बयान दे रहे हैं। कांग्रेस ने अब एक घटिया हरकत की है। पीएम की सिर कटी तस्वीर पोस्ट की है। यह पीएम का ही नहीं देश का अपमान है। पीएम का सिर गायब करके आप तस्वीर लगाकर पोस्टर लगाएंगे। विपक्षी दल होकर इस तरह की हरकत करेंगे। देश कभी क्षमा नहीं करेगा। जो हरकत कांग्रेस ने की है। इस मुद्दे पर जहां पूरा देश एकजुट है। कांग्रेस राजनीति करना चाहती है। कांग्रेस कभी कह रही है कि संसद का सत्र बुलाओ और कभी पोस्टर जारी कर दे रही है।अपने देश की सेना पर अपने देश के प्रधानमंत्री पर अपने देश की सरकार पर भरोसा कीजिए। कांग्रेस को ऐसी ओछी राजनीति नहीं करनी चाहिए।
खड़गे का तीखा हमला– PM मोदी नहीं आए, यह शर्म की बात
जयपुर में 28 अप्रैल को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “देश की बदकिस्मती है कि इतने गंभीर मुद्दे पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री शामिल नहीं हुए। यह देश के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने जैसा है।
भाजपा नेताओं का पलटवार
- अमित मालवीय ने कहा, “कांग्रेस की पोस्टर में ‘सिर तन से जुदा’ जैसी भाषा इस बात का संकेत है कि यह मुस्लिम वोटबैंक को ध्यान में रखकर किया गया है। असल में गर्दन तो कांग्रेस की कटी है।
- अनुराग ठाकुर बोले, “कांग्रेस पाकिस्तान के साथ खड़ी है या भारत के?
कांग्रेस की मांग– संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए
कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। उनका कहना है कि आतंकवाद जैसे राष्ट्रीय मुद्दे पर सभी दलों को साथ बैठकर चर्चा करनी चाहिए।
राहुल गांधी ने कहा “हम आतंकवाद के खिलाफ हमेशा एकसाथ खड़े हैं। देश को दुनिया को यह संदेश देना चाहिए।”
खड़गे ने पत्र में लिखा, 22 अप्रैल को हुए क्रूर हमले के खिलाफ हमारी दृढ़ इच्छाशक्ति और एकता दिखाने के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए।
कैसे शुरू हुआ विवाद?
कांग्रेस ने अपने एक्स अकाउंट से मंगलवार को एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें कुर्ता पायजामा पहने एक व्यक्ति को बिना सिर के दिखाया गया है। उसमें कांग्रेस ने कैप्शन दिया, ‘जिम्मेदारी के समय गायब।
कांग्रेस के इस पोस्ट को पाकिस्तान के पूर्व केंद्रीय मंत्री फवाद हुसैन ने रिट्वीट कर लिखा, ‘उफ़। गधे के सिर से सींग गायब सुना था, यहां मोदी साहब गायब हो गए। शरारती कांग्रेस।’ हुसैन के ट्वीट के बाद भाजपा ने विरोध शुरू कर दिया।