Jaipur News: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि: मोमबत्तियां जलाकर दी श्रद्धांजलि
जयपुर अग्रसेन सभागार में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए देश के 28 नागरिकों की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) और ,अग्रवाल शिक्षा समिति के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

आतंकी हमले के खिलाफ उठी सख्त कार्रवाई की मांग
इस दौरान हमले में शहीद हुए सभी लोगों के चित्रों के सामने 28 मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में फोर्टी के संरक्षक सुरजाराम मील, अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल और ,अग्रवाल शिक्षा समिति के पदाधिकारी नरेश सिंघल सहित अन्य प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सभा में वक्ताओं ने पहलगाम हमले को जघन्य कृत्य बताते हुए आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने सरकार द्वारा पाकिस्तान पर लगाए गए प्रतिबंधों का समर्थन भी किया और राष्ट्रीय सुरक्षा को और मजबूत करने पर बल दिया।
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भेजा पत्र
कार्यक्रम के दौरान अग्रवाल शिक्षा समिति की ओर से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और रक्षामंत्री को एक पत्र भी भेजा गया। इसमें मांग की गई कि देश के खुफिया तंत्र को और अधिक मजबूत किया जाए। सुरक्षा एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो। कश्मीर के युवाओं को शिक्षा और रोजगार के माध्यम से राष्ट्र की मुख्यधारा में जोड़ा जाए। पत्र में यह भी उल्लेख किया गया कि ऐसी आतंकी घटनाओं को दोहराने से रोकने के लिए सभी स्तरों पर सख्त और ठोस कदम उठाए जाने चाहिए।