Kota News: दिया कुमारी रही कोटा दौरे पर : महिला खिलाड़ियों मेडल देकर किया सम्मान
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सोमवार को कोटा दौरे पर रहीं। उन्होने कोटा में चल रही अंडर-20 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में देश भर से आई महिला खिलाड़ियों का सम्मान कर पदक विजेताओं को मेडल भेंट किए।

इस दौरान उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों को मजबूत कर रही है। भविष्य में राजस्थान से कई ओलंपिक पदक विजेता सामने आएंगे।
नयापुरा स्थित खेल परिसर के रघुराई एण्डो स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में खेलों में अनेक सकारात्मक बदलाव हुए हैं, जिसके सुखद परिणाम अब देश के सामने आ रहे हैं। राजस्थान में भी अब भाजपा सरकार है जो खेलों को बढ़ावा देने का काम कर रही है। खेल के इंफ्रांस्ट्रक्चर और खिलाड़ियों को मूलभूत सुविधाओं में सुधार हो रहा है। अब राजस्थान भी खेलों में सिरमौर बनेगा और यहां की पदक विजेताओं की सूची में महिलाएं अग्रणी रहेंगी, जिसकी शुरुआत कोटा से हो चुकी है।
उन्होंने कोटा में हो रही अंडर-20 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता को भी प्रदेश में कुश्तियों को बढावा देने की दिशा में मील का पत्थर बताया। इससे प्रदेश में कुश्तियों के प्रति रूचि बढ़ेगी और कुश्ती के खिलाड़ियों के स्तर में भी इजाफा होगा। आयोजन को भव्य स्वरूप देने के लिए उन्होंने राजस्थान कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव दत्ता की सराहना भी की।