Madan Dilawar is on Dausa tour today: शिक्षा मंत्री ने बजाया नौबत बाजा: दंगल गायन पर थिरके लोक कलाकार
राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर आज दौसा जिले के लालसोट स्थित महाराजपुर तालाब गांव पहुंचे जहां उन्होंने श्री कृष्ण शास्त्री राजकीय संस्कृत महाविद्यालय के नवीन भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन किया।

यह भवन लगभग ढाई करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा। साथ ही उन्होंने संस्कृत शिक्षा के जनक पंडित श्री कृष्ण शास्त्री के स्मारक का भी लोकार्पण किया।
इस भव्य आयोजन में मंत्री दिलावर ने कॉलेज के समग्र विकास हेतु हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने आगामी बजट में BSTC संस्कृत महाविद्यालय खोलने की भी घोषणा की।
श्री दिलावर ने अपने संबोधन में कहा, संस्कृत देववाणी है और आधुनिक विज्ञान का खजाना इसमें छिपा है। इसके गहन अध्ययन और शोध की आवश्यकता है, ताकि आने वाली पीढ़ियों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने यह भी बताया कि राजस्थान सरकार इस वर्ष संस्कृत शिक्षा में 3500 नई भर्तियां करने जा रही है।
रंगीन रहा कार्यक्रम का स्वागत और अंदाज़
कार्यक्रम की शुरुआत में जब श्री दिलावर मंच पर पहुंचे। तो उनका 51 किलो की पुष्पमाला से स्वागत किया गया। लोक कलाकारों ने नौबत बाजा बजाकर उनका पारंपरिक स्वागत किया। जिससे वातावरण पूरी तरह लोक रंग में रंग गया।
स्वागत से उत्साहित मंत्री खुद मंच से उतरकर लोक कलाकारों के साथ नौबत बाजा बजाने लगे। उनका लोक संगीत में उत्साह देखकर कलाकारों ने भी थिरकना शुरू कर दिया और पूरा माहौल उमंग से भर गया।

मंत्री ने दिया 21,000 रुपये का योगदान
कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री ने संस्कृत महाविद्यालय के विकास कार्यों के लिए ₹21,000 की राशि कॉलेज प्राचार्य को भेंट की। इस दौरान स्थानीय सटीक समाज की ओर से उनका भव्य अभिनंदन किया गया। उन्हें पारंपरिक साफा और सिक्कों से तोला गया, साथ ही ‘समाज रत्न’ के रूप में सम्मानित किया गया।
विशिष्ट उपस्थिति
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक श्री बाबूलाल जी मुख्य वक्ता रहे, साथ ही लालसोट विधायक रामविलास मीणा, चाकसू विधायक राम अवतार बैरवा, नगर परिषद सभापति सुमन मीणा, सरपंच लाली मीणा, संयुक्त निदेशक जितेंद्र अग्रवाल, प्राचार्य हजारीलाल बैरवा सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।