Rajasthan Police Constable 2025: राजस्थान पुलिस में 9617 कांस्टेबल पदों पर भर्ती: 12वीं पास अभ्यर्थी 28 अप्रैल से कर सकेंगे आवेदन
राजस्थान सरकार ने पुलिस विभाग में 9617 कांस्टेबल पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए 12वीं पास अभ्यर्थी 28 अप्रैल से 17 मई 2025 तक राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सरकार की बजट घोषणा के अनुसार, जिला यूनिट और बटालियन में जनरल कांस्टेबल, ड्राइवर, बैंड और ऑपरेटर के पदों पर नियुक्ति की जाएगी। यह भर्ती जिलेवार रिक्त पदों के आधार पर की जा रही है।
जानें- कैसे होगा सिलेक्शन
मेरिट के आधार पर सिलेक्शन राजस्थान के पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के 9617 पदों पर भर्ती रिटन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर की जाएगी।
रिटन टेस्ट में शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जायगा। फिजिकल टेस्ट क्लियर करने वाले अभ्यर्थियों को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। उसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
आवश्यक योग्यता
- समान पात्रता परीक्षा (CET) सेकेंडरी लेवल पास होना अनिवार्य है।
- यह परीक्षा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा हाल ही में आयोजित की गई थी।आयु सीमा
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 28 साल होना जरूरी है। वहीं, आरक्षित श्रेणी को 28 साल से ज्यादा का होने पर भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की छूट दी जाएगी।