Kota News: कोटा में दुपहिया वाहन चोर गैंग का खुलासा: पुलिस ने 14 बाइक के साथ 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
कोटा शहर में लगातार बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं को देखते हुए कोटा शहर एसपी ने विशेष टीमों का गठन किया। टीमों ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने दुपहिया वाहन चोर गिरोह का खुलासा कर गैंग के तीन बदमाशों सोनू मीणा पुत्र ओमप्रकाश मीणा (21) व कौशल मीणा पुत्र राजाराम (20) निवासी सारोला कलां एवं मनीष मीणा पुत्र लालचन्द (19) निवासी सारोला कला झालावाड हाल सूर्य नगर थाना उघोग नगर कोटा शहर को गिरफ्तार कर इनकी निशानदेही पर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र से चुराई गई 14 बाईक बरामद की है।
सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि शहर में हो रही दुपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी व सीओ लोकेन्द्र पालीवाल के निर्देशन में विभिन्न टीमों द्वारा पुराने चालानशुदा अपराधियों से पूछताछ कर उन पर निरंतर निगरानी रखी है। इसी क्रम में रविवार को एसएचओ मुकेश कुमार मीणा को नाकाबन्दी के दौरान तीन युवक बिना नम्बरी बाइक से आते हुए नजर आये।
तीनों युवक पुलिस की नाकाबन्दी देख वापस को मुड़कर जाने लगे। सन्दिग्ध लगने पर टीम ने बाइक सहित तीनों युवकों को घेर कर डिटेन कर लिया। गाड़ी के डॉक्यूमेंट मांगने पर इनके पास कोई कागजात नही मिले। पुलिस ने इंजन व चैसिस नम्बर चैक किये तो गत वर्ष थाना विज्ञान नगर में दर्ज चोरी के मामले में वांछित निकली।
चोरी की बाइक रखने के आरोप में पुलिस ने तीनों आरोपियों सोनू मीणा, मनीष मीणा व कौशल मीणा को पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इनकी निशानदेही पर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र से चोरी की गई 13 और मोटरसाइकिल जप्त की गई। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस उनके घरों के अन्य सदस्यों अन्य आपराधिक घटनाओं के संबंध में गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।
इस कार्रवाई में एसएचओ मुकेश कुमार मीणा सहित एसआई अंजली मेघवंशी, एएसआई लाल सिंह, हैड कांस्टेबल रुप सिंह, कांस्टेबल शैलेष, नलेश, पुष्पेन्द्र व कमलेश शामिल थे।