ताहिरा ने बताया कि उन्हें सात साल बाद फिर से ब्रेस्ट कैंसर हुआ है। साल 2018 में उन्होंने पहली बार इस बीमारी को मात दी थी। अब वो इसे ‘राउंड 2’ कह रही हैं और उसी पॉजिटिव सोच के साथ इसका सामना कर रही हैं।
पोस्ट में ताहिरा ने लिखा, ‘सेवन ईयर इच या फिर रेगुलर स्क्रीनिंग की ताकत – ये नजरिया है। मैं दूसरी चीज पर यकीन करना चाहती हूं और सभी को रेगुलर मैमोग्राम करवाने की सलाह देती हूं। मेरे लिए राउंड 2… लेकिन अभी भी हिम्मत है।’ दिलचस्प बात यह रही कि उन्होंने यह पोस्ट वर्ल्ड हेल्थ डे के दिन शेयर की। उन्होंने लिखा कि हर किसी को अपनी सेहत का ध्यान रखने के लिए जो भी बन पड़े वो करना चाहिए।
लोगों का रिएक्शन
इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस काफी परेशान हो गए हैं। पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए फैंस उनके लिए फिक्र जाहिर की और लिखा कि वो जल्द ठीक हो जाएं। कई फैंस ने उनके लिए प्राथनाएं भी कीं। उनके देवर अपारशक्ति खुराना ने भी इस पोस्ट पर रिएक्ट किया है। उन्होंने कमेंट में लिखा, ‘बिग टाइट हग भाभी, हमें यकीन है कि आप इससे भी उभर जाएंगी।’ वहीं प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने लिखा, ‘मैं तुमसे प्यार करती हूं। मुझे पता है ये पार कर लोगी और जीतकर वापस आओगी।’ मिमि माथुर ने लिखा, ‘तुम दूसरा राउंड भी जीतोगी ताहिरा। अपने रास्ते पर अडिग रहो। चलती रहो।’ इस तरह के कमेंट से कमेंट सेक्शन भरा पड़ा है।
दिलचस्प बात यह रही कि उन्होंने यह पोस्ट वर्ल्ड हेल्थ डे के दिन शेयर की। उन्होंने लिखा कि हर किसी को अपनी सेहत का ध्यान रखने के लिए जो भी बन पड़े, वो करना चाहिए।