150th session of the IPU: आईपीयू की 150वीं सभा में भाग लेेंगे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला: सामाजिक विकास और न्याय हेतु संसदीय कार्रवाई” पर देंगे वक्तव्य
उज़्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में अंतर-संसदीय संघ (आईपीयू) की 150वीं सभा का आयोजन किया जा रहा है। इस वैश्विक मंच पर भारत का नेतृत्व कर रहे हैं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, जो दिल्ली से एक उच्चस्तरीय शिष्टमंडल के साथ रवाना हुए हैं।

पाँच दिवसीय इस दौरे के दौरान ओम बिरला “सामाजिक विकास और न्याय हेतु संसदीय कार्रवाई” विषय पर सभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा, वे विभिन्न देशों के समकक्ष पीठासीन अधिकारियों से मुलाकात कर द्विपक्षीय सहयोग को लेकर विचार-विमर्श भी करेंगे।स्पीकर बिरला उज़्बेकिस्तान में भारतीय समुदाय और वहाँ अध्ययनरत विद्यार्थियों से भी संवाद करेंगे। उनके साथ उनके ओएसडी राजीव दत्ता भी इस यात्रा में मौजूद रहेंगे, यह दौरा भारत की संसदीय कूटनीति और वैश्विक मंचों पर देश की सक्रिय भूमिका को और सशक्त बनाएगा।