Rajasthan Crime News: दुबई से जयपुर लाया गया लॉरेंस गैंग का बड़ा गैंगस्टर: जयपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने लॉरेंस गैंग के बड़े नामों में शामिल आदित्य जैन को गिरफ्तार किया है। आरोपी आदित्य जैन उर्फ टोनी को टीम शुक्रवार सुबह 8 बजे दुबई से जयपुर लेकर पहुंची।

आरोपी गैंग के लिए विदेश में बैठकर धमकी के कॉल अरेंज करता था। वह गैंग के कंट्रोल रूम के तौर पर काम कर रहा था। टोनी गिरोह द्वारा की गई जबरन वसूली, गोलीबारी सहित कई मामलों में वांटेड था।
टोनी कुचामन सिटी का रहने वाला है। उसके पिता बिजनेसमैन हैं। ADG क्राईम दिनेश एमएन ने बताया कि CBI के माध्यम से UAE को इंटरपोल रेफरेंस भेजा गया। इस रेड कॉर्नर नोटिस और इंटरपोल रेफरेंस के आधार पर UAE पुलिस अधिकारियों ने आदित्य जैन को हिरासत में लिया। गैंगस्टर आदित्य जैन को सुबह 9.30 बजे जयपुर एयरपोर्ट से ही टीम नागौर लेकर रवाना हो गई।
हालांकि, ये स्पष्ट नहीं है कि उसे उसके होम टाउन कुचामन ले जाया जाएगा या नहीं। वहीं, सूत्रों का कहना है कि धमकी वाले कॉल्स, लॉरेंस गैंग के नागौर सहित अन्य जिलों में एक्टिव मेंबर्स को लेकर उससे वहां पूछताछ हो सकती है। इससे पहले आरोपी गैंगस्टर करीब डेढ़ घंटे तक जयपुर एयरपोर्ट पर ही रखा गया।