Honey Singh’s ‘Millionaire India Tour’: हनी सिंह का ‘मिलियनेयर इंडिया टूर’: जयपुर में आज होगा धमाकेदार कॉन्सर्ट
मशहूर सिंगर और रैपर हनी सिंह अपने ‘मिलियनेयर इंडिया टूर’ के तहत जयपुर पहुंचे हैं। आज उनका कॉन्सर्ट जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में होगा।

आज जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में उनका कॉन्सर्ट होगा। इससे पहले शुक्रवार रात हनी सिंह मुख्यमंत्री निवास (सीएमआर) पर पहुंचे। राजस्थानी लोक संगीत और स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया। खास बात यह रही कि इस दौरान वो 2.5 करोड़ की घड़ी पहने दिखे। जो रिचर्ड मिल RM 011 रोज गोल्ड नाम की घड़ी है। उन्होंने नीचे बैठकर चौकी पर दाल-बाटी चूरमा का स्वाद चखा। जो उनके लिए एक खास अनुभव रहा।
राजस्थान और यहां के लोगों की जमकर तारीफ
हनी सिंह ने राजस्थान और यहां के लोगों की तारीफ करते हुए कहा, “मैं दुनिया में कहीं भी जाता हूं, वहां के सबसे अमीर लोगों में एक राजस्थानी जरूर होता है। दुनियाभर में राजस्थानियों का डंका बजता है और यहां के लोग बड़े प्यारे हैं। हर जगह आपको सक्सेसफुल राजस्थानी जरूर मिलेंगे।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
इस बहुप्रतीक्षित कॉन्सर्ट के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम में तीन सिक्योरिटी एजेंसियों के 300 बाउंसर तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा जयपुर पुलिस के जवान भी सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। JECC के आसपास ट्रैफिक में बदलाव किया गया है ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।
फैंस सुनेंगे सुपरहिट गाने
हनी सिंह के फैंस इस कॉन्सर्ट में ‘ब्राउन रंग’, ‘डोप शोप’, ‘लुंगी डांस’ और ‘लव डोज’ जैसे सुपरहिट गाने लाइव सुन सकेंगे। यह एक इंटरनेशनल लेवल का शो होगा, जिसमें शानदार स्टेज, विजुअल इफेक्ट्स, लाइव म्यूजिक बैंड और बेहतरीन साउंड-लाइटिंग का अनुभव मिलेगा। मुख्य शो शाम 7:30 बजे शुरू होगा, जबकि उससे पहले एक प्री-परफॉर्मेंस भी होगी।
30 मार्च को रवाना होंगे हनी सिंह
सूत्रों के मुताबिक, 29 मार्च को कॉन्सर्ट से पहले हनी सिंह रिहर्सल करेंगे। उनकी सुरक्षा का जिम्मा बॉर्डर सिक्योरिटी, गणपति सिक्योरिटी और भीम बना सिक्योरिटी को सौंपा गया है। हनी सिंह 30 मार्च को अपने प्राइवेट जेट से जयपुर से रवाना होंगे।