Rajasthan High Court gets four new judges: राजस्थान उच्च न्यायालय को मिले चार नए न्यायाधीश: अब राजस्थान हाई कोर्ट में कुल 38 न्यायाधीश होंगे
राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर में आज नवनियुक्त चार न्यायाधीशों आनंद शर्मा, सुनील बेनीवाल, मुकेश राजपुरोहित और संदीप शाह का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।

चारों न्यायाधीश को अधिवक्ता कोटे से नियुक्ति दी गयी है। मुख्य न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव ने चारो न्यायाधीशों को शपथ दिलाई। राजस्थान हाईकोर्ट में अब कुल 37 न्यायाधीश हो चुके हैं। ऐसे में मुकदमों के निस्तारण में राहत मिलेगी।
नव नियुक्त चारों न्यायाधीशों के परिजनों के साथ हाईकोर्ट के अधिवक्ता एवं बार कौंसिल के सदस्य एवं रजिस्ट्रार जनरल,रजिस्ट्रार प्रशासन एवं रजिस्ट्री स्टॉफ मौजूद रहे । हाईकोर्ट में कुल 50 पद स्वीकृत है ऐसे में अब चार नए न्यायाधीशों के आने से वर्तमान में न्यायाधीशों की संख्या 38 हो चुकी है।

चारों अधिवक्ताओं की नियुक्ति को लेकर कानूनी जगत में हर्ष का माहौल है। इससे न्यायिक प्रक्रिया में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है। बता दें कि मुकेश राजपुरोहित केंद्र सरकार के डिप्टी सॉलीसीटर जनरल के पद पर कार्यरत हैं। सुनील बेनीवाल और संदीप शाह कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में अतिरिक्त महाधिवक्ता के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। नवनियुक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति के बाद राजस्थान हाईकोर्ट में लंबित मामलों के निपटारे में गति आने की संभावना है।
कब तक हो सकता है शपथ ग्रहण ?
राजस्थान हाई कोर्ट में न्यायाधीशों को लेकर तीसरी बार सरकार की ओर से मंजूरी मिली है। जनवरी 2025 में तीन न्यायिक अधिकारी फरवरी में एक एडवोकेट सहित मार्च में 4 एडवोकेट्स की नियुक्ति हुई है। सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को जोधपुर में शपथ ग्रहण हो सकता है।