Father Killed His Twin Daughters: कलयुगी पिता की दरिंदगी, जुड़वा बच्चियों को पटक-पटककर मार डाला: वार्ड 31 में दिल दहला देने वाली घटना, बच्चियों को जोहड़े में दफनाया
नीमकाथाना के वार्ड नंबर 31 में 27 मार्च को एक हृदयविदारक घटना हुई, जहां अशोक कुमार यादव नाम के एक व्यक्ति ने अपनी पांच महीने की जुड़वा बच्चियों—निधि और नव्या—को फर्श पर पटककर मार डाला।

पत्नी अनिता यादव का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति और सास उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे और बेटियों के जन्म के बाद वंश न बढ़ाने का ताना देने लगे।
अनिता के अनुसार, विवाद के दौरान उसके पति ने पहले एक बच्ची को फर्श पर जोर से पटका, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, फिर दूसरी बच्ची को भी उसी तरह मार डाला। घटना के बाद परिवारवालों ने दोनों बच्चियों को जोहड़े में दफन कर दिया।
जब मां ने हिम्मत जुटाकर अपने पिता के साथ पुलिस को घटना की जानकारी दी तो कोतवाली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शवों को जमीन से निकालकर पोस्टमार्टम कराया। एसडीएम राजवीर यादव, पीएमओ डॉ. कमल सिंह शेखावत और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में बच्चियों के शवों की जांच की गई।
बेटा चाहते थे, बेटियां होने से गुस्सा थे SI वीरेंद्र कुमार ने बताया- दंपती के 5 साल की बेटी भी है। 4 नवंबर 2024 को जुड़वा बेटियों का जन्म हुआ। तभी से ही घर में विवाद चल रहा था। अशोक और उसके परिवार के सदस्य बेटा चाहते थे।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी पिता अशोक कुमार यादव के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। इस दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैला दिया है।।