CBI Raid in Sub Regional manager office: उपक्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय मे सीबीआई की रेड:नौरोजाबाद एसईसीएल कार्यालय में अनियमितताओं का खुलासा
नौरोजाबाद साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के जोहिला क्षेत्र स्थित नौरोजाबाद उपक्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में सीबीआई जबलपुर की टीम ने सोमवार को छापेमारी की।

इस कार्रवाई में कार्यालय अधीक्षक (ओएस) उमाशंकर तिवारी को उनके आवास और कार्यालय से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच के बाद हिरासत में लिया गया।
शिकायत के आधार पर हुई कार्रवाई
सूत्रों के अनुसार, एसईसीएल के एक सेवानिवृत्त कर्मचारी ने अपने पीएफ फंड में हुई अनियमितताओं को लेकर सीबीआई जबलपुर में शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत के आधार पर सीबीआई ने सोमवार दोपहर करीब 2 बजे कार्यालय अधीक्षक उमाशंकर तिवारी के आवास (B/32) पर छापा मारा और मामले से जुड़े आवश्यक दस्तावेजों की जांच की। यह कार्रवाई करीब 4 घंटे तक चली। इसके बाद सीबीआई टीम शाम करीब 6:30 बजे नौरोजाबाद उपक्षेत्रीय कार्यालय पहुंची और वहां भी दस्तावेजों को खंगाला।
सीएमपीएफ आयुक्त भी सीबीआई के रडार पर
मिली जानकारी के अनुसार, सीबीआई ने इस मामले में सीएमपीएफ (सेंट्रल माइनिंग प्रोविडेंट फंड) कमिश्नर जबलपुर को भी तलब किया है। शिकायत के मुताबिक, सीएमपीएफ आयुक्त कर्मचारियों को उनकी सेवा समाप्ति के बाद मिलने वाली पीएफ राशि के भुगतान में अनावश्यक देरी करते थे और कर्मचारियों को मजबूर होकर अपना पैसा पाने के लिए अतिरिक्त धन देना पड़ता था।
कार्यालय अधीक्षक को जबलपुर ले गई सीबीआई
कार्रवाई पूरी होने के बाद सीबीआई ने उमाशंकर तिवारी को जबलपुर ले जाकर पूछताछ शुरू की है। बताया जा रहा है कि सीएमपीएफ कमिश्नर जबलपुर इसी महीने के अंत में सेवानिवृत्त होने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही वे सीबीआई के रडार पर आ गए।
छानबीन में कई अहम दस्तावेज जब्त
सीबीआई ने छानबीन के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं, जिनकी गहन जांच की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि सीबीआई इस मामले में कई और कर्मचारियों और अधिकारियों को भी अपनी जांच के दायरे में ले सकती है। यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे इस जांच में और कौन-कौन सीबीआई के शिकंजे में आता है।
सीबीआई की कार्रवाई जारी
सीबीआई की यह कार्रवाई एसईसीएल में लंबे समय से चल रही अनियमितताओं को उजागर करने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है। इस मामले में आगे की जांच जारी है और सीबीआई अन्य संबंधित अधिकारियों को भी जल्द तलब कर सकती है।