CM will gather in Barmer: बाड़मेर में जुटेंगे सीएम, डिप्टी सीएम समेत कई मंत्री: महिला संवाद कार्यक्रम की तैयारियां पूरी, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
बाड़मेर में आज राज्यस्तरीय महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी समेत कई मंत्री और नेता शामिल होंगे। कार्यक्रम आदर्श स्टेडियम में होगा। जहां तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला कलेक्टर टीना डाबी और आईजी विकास कुमार लगातार व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया है। जिसके तहत स्टेडियम के आसपास अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित किया जाएगा। पूरे शहर में पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गई है, ताकि कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
राजस्थान दिवस समारोह का आगाज बाड़मेर से
राजस्थान दिवस समारोह का आगाज 25 मार्च को मरुधरा बाड़मेर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में आयोजित मातृवन्दन को समर्पित ‘महिला सम्मेलन’ से होगा। वहीं 26 मार्च को ‘किसान सम्मेलन एवं एफ.पी.ओ. कार्यक्रम’ के मुख्य समारोह का आयोजन बीकानेर में तथा 27 मार्च को ‘गरीब एवं अंत्योदय’ का मुख्य कार्यक्रम भरतपुर में आयोजित किया जाएगा। इसी तरह 28 मार्च को ‘सुशासन समारोह’ का आयोजन भीलवाड़ा में एवं 29 मार्च को ‘युवा एवं रोजगार उत्सव’ का आयोजन कोटा में होगा। राज्य स्तरीय ‘सांस्कृतिक कार्यक्रम’ 30 मार्च (चैत्र शुक्ल प्रतिपदा) को एवं राज्य स्तरीय ‘निवेश उत्सव’ 31 मार्च को जयपुर में आयोजित किया जाएगा।