Yuzvendra Chahal Divorce: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक: 4.75 करोड़ में हुआ सेटलमेंट
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा तलाक को लेकर सुर्खियों में हैं। दोनों ने बीते 5 फरवरी को तलाक. फैसला आएगा …………..

टीम इंडिया और आईपीएल स्टार युजवेंद्र चहल का उनकी वाइफ धनश्री वर्मा के साथ तलाक हो गया है। युजवेंद्र और धनश्री मुंबई के फैमिली कोर्ट में मौजूद रहे।
बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुधवार को चहल की याचिका पर फैमिली कोर्ट को 20 मार्च को फैसला सुनाने के आदेश दिया था। जस्टिस माधव जामदार की सिंगल बेंच ने कहा कि चहल 21 मार्च से उपलब्ध नहीं होंगे। क्योंकि उन्हें IPL में हिस्सा लेना है।
पिछले ढाई साल से दोनों अलग-अलग रह रहे हैं। दोनों के बीच 4.75 करोड़ में सेटलमेंट की खबर है। युजवेंद्र और धनश्री की शादी 22 दिसंबर 2020 में हुई थी।
झलक दिखला जा-11 शो में लव स्टोरी सुनाई थी
धनश्री वर्मा ने झलक दिखला जा-11 के एक एपिसोड के दौरान युजवेंद्र चहल के साथ अपनी लव स्टोरी के बारे में खुलासा किया था। उन्होंने बताया कि कैसे चहल ने लॉकडाउन के दौरान उनसे डांस सीखने के लिए संपर्क किया था। इसके बाद धनश्री उन्हें डांस सिखाने के लिए राजी हो गईं। बाद में दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी।
युजवेंद्र ने धनश्री को देंगे इतनी एलिमनी
रिपोर्ट्स की मानें, तो दोनों के बीच एलिमनी पर जो सहमति बनी है। उसके मुताबिक, युजवेंद्र चहल को 4.75 करोड़ की एलिमनी देनी है और फैमिली कोर्ट में इस बात की जानकारी देते हुए बताया गया है कि क्रिकेटर ने धनश्री को पहले ही 2.37 करोड़ दिए हुए हैं। अब चहल को बाकी का अमाउंट देना है।