Vrindavan Braj Holi Celebration 2025: वृंदावन के गोपीनाथ मंदिर में विधवा माताओं की अनोखी होली: फूलों और गुलाल से सराबोर हुआ मंदिर परिसर
वृंदावन ब्रज की धरती पर होली की उमंग अपने चरम पर है और इस पावन अवसर पर वृंदावन के प्रसिद्ध गोपीनाथ मंदिर में अनूठी होली खेली गई। यहां विधवा माताओं ने फूलों और गुलाल की रंगबिरंगी बौछार के बीच होली खेली, जिसमें विदेशी पर्यटकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।

20 क्विंटल फूल और 25 क्विंटल गुलाल से सजी रंगीन होली
इस विशेष आयोजन के लिए 20 क्विंटल फूल और 25 क्विंटल गुलाल का इंतजाम किया गया था। जैसे ही होली का उल्लास शुरू हुआ, पूरे मंदिर परिसर में फूलों और गुलाल की बारिश होने लगी। रंगों की यह अनोखी बौछार इतनी जबरदस्त थी कि मंदिर के फर्श पर फूलों और गुलाल की मोटी परत जम गई।

विदेशी पर्यटकों ने भी उठाया आनंद
विधवा माताओं के साथ विदेशी महिलाएं भी इस अद्भुत नजारे का हिस्सा बनीं। वे भी भारतीय पारंपरिक होली में शामिल होकर झूम उठीं। एक विदेशी पर्यटक ने कहा, “यह अनुभव अविस्मरणीय है। पहली बार इस तरह के उत्सव में भाग लेकर अत्यंत आनंद की अनुभूति हो रही है।

मंदिर में गूंजे भजन, उत्सव में बही भक्तिमय बयार
गोपीनाथ मंदिर में म्यूजिक पर बजते होली के भजन, फिजा में उड़ते गुलाल-फूल और नाचती-गाती करीब 1000 विधवा और निराश्रित माताएं… यह आयोजन सामाजिक संस्था सुलभ इंटरनेशनल ने किया। संस्था ने बदरंग हो चुकी विधवा माताओं की जिंदगी में रंग घोलने के लिए इस खास होली का आयोजन किया।
संस्था के अध्यक्ष ने कहा, “हमारी पहल का मकसद समाज में विधवाओं को सम्मान दिलाना और उनकी जिंदगी में रंग भरना है। वे भी खुशियों के रंग में सराबोर हों, यही हमारा प्रयास है।