Attack on Pure Food Adulteration: शुद्ध आहार मिलावट पर वार के तहत कार्रवाई: इटावा खातोली में अवधिपार हल्दी पाउडर नष्ट करवाया
“शुद्ध आहार मिलावट पर वार” अभियान के तहत, जयपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई की जा रही जिसमे नमूने लिए जा रहे है संस्थानों की जांच की जा रही है और मिलावट पाए जाने पर क़ानूनी कार्रवाई की जा रही है….

होली स्पेशल अभियान के अंतर्गत कोटा जिला कलेक्टर डॉ रविन्द्र गोस्वामी के निर्देशन में व CMHO डॉ नरेंद्र नगर के नेतृत्व में खाद सुरक्षा दल ने इटावा- खातोली क्षेत्र का सघन दौरा करते हुए आधा दर्जन से अधिक डेयरी, किराना व मिष्ठान भंडार का निरीक्षण किया।
खातोली मे एक किराने की दूकान के निरीक्षण के दौरान 29 नग अवधी बार हल्दी पाउडर के नष्ट करवाए तथा साफ सफाई के दिशा निर्देश प्रदान करते हुए विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने लिए। टीम ने सूचना के आधार पर 25 नमूने खाद्य सुरक्षा एंव मानक अधिनियम के तहत लिए गए। लिए गये नमूनो को खाद्य प्रयोगशाला कोटा भिजवाया गया जहां से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जावेगी।