Bikaner Bajju Border News: बज्जू बॉर्डर क्षेत्र में मिला संदिग्ध कबूतर: परों में बंधी है रिंग, पुलिस को किया सुपुर्द

भारत पाकिस्तान बॉर्डर इलाके में स्थित बीकानेर जिले के बज्जू इलाके में एक संदिग्ध कबूतर मिला है। ग्रामीणों ने इस कबूतर को पकड़कर रंजीतपुरा पुलिस थाने के सुपुर्द कर दिया है. जानकारी के अनुसार यह कबूतर चारणवाला निवासी समुंद्र सिंह के खेत मिला था। कबूतर के दोनो पैर में प्लास्टिक की रिंग बंधी हुई थी
थाना प्रभारी राकेश स्वामी ने बताया कि कबूतर के बाएं पैर पर एक रिंग प्लास्टिक की तो बाएं पैर में दो प्लास्टिक की रिंग बंधी हैं जिन पर कोई स्पेशल नंबर अंकित है, कबूतर के पंखों पर भी नीला व लाल रंग से कोड वर्ड लिखे हैं। फिलहाल पुलिस और एजेंसियां कबूतर की जांच कर रही है। कबूतर को वन रक्षक के हवाले किया है। प्रथम दृष्टया संदिग्ध कबूतर किसी रेस्क्यू सेंटर से भी आने की संभावना बताई जा रही है।
बता दें कि बीते दिनों बीकानेर से एक रेलवे कर्मचारी को जासू करते हुए पकड़ा गया था। राजस्थान पुलिस की इंटेलिजेंस शाखा ने बड़ी कार्रवाई की थी, जिसके चलते पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने वाले रेलवे कर्मचारी को पकड़ा था। यह गिरफ्तारी बीकानेर जिले के महाजन रेलवे स्टेशन पर हुई। जहां आरोपी पॉइंट मैन भवानी सिंह के रूप में पदस्थापित था।