Haryana Panchkula IAF Fighter Jet Plane Crash News Update: हरियाणा के पंचकूला में वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट क्रैश: पायलट सुरक्षित बाहर निकला
हरियाणा के पंचकूला जिले में भारतीय वायुसेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश हो गया। यह विमान अंबाला एयरबेस से प्रशिक्षण उड़ान के लिए रवाना हुआ था। हादसा पंचकूला के मोरनी क्षेत्र में बालदवाला गांव के पास हुआ। इस दुर्घटना में पायलट ने समय रहते खुद को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में तकनीकी खराबी को हादसे की वजह माना जा रहा है। वायुसेना ने तुरंत जांच के आदेश दे दिए हैं। वायुसेना की टीम मौके पर पहुंचकर हादसे के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।
पायलट ने समझदारी से बचाई जान
वायुसेना के प्रवक्ता के अनुसार, पायलट ने दुर्घटना से पहले विमान को रिहायशी इलाके से दूर ले जाकर बड़ी क्षति को टाल दिया और खुद को इजेक्ट कर लिया। यह हादसा दोपहर करीब 3:45 बजे हुआ। घटना की सूचना मिलते ही वायुसेना के विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंच गई है। इसके अलावा स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद है और हालात पर नजर बनाए हुए है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान लहराते हुए पेड़ों से टकराता हुआ जंगल के बीच एक खाई में गिरा था। विमान के गिरते ही उसमें आग लग गई और वह कई टुकड़ों में बंट गया। विमान के टुकड़े आसपास के क्षेत्रों में बिखरे पाए गए हैं।
खबर अपडेट हो रही है…………………..