Jaipur News: व्यापारी से 2 करोड़ की रंगदारी: सुरक्षा के बदले पुलिस ने मांगे 76 लाख, सदन में हंगामा
जयपुर में गैंगस्टर रोहित गोदारा ने एक व्यापारी को कॉल कर 2 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी। इसके बाद पुलिस ने व्यापारी को सुरक्षा मुहैया कराते हुए दो गनमैन तैनात कर दिए।

अब पुलिस ने व्यापारी को नोटिस जारी कर 76 लाख 17 हजार 264 रुपए जमा करने को कहा, जिस पर विधानसभा में हंगामा हुआ। विपक्ष ने सरकार से जवाब देने की मांग की, जिसके बाद स्पीकर प्रो. वासुदेव देवनानी ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।
क्या है मामला?
जयपुर के कपड़ा व्यापारी रमेशचंद नारनौली को दिसंबर 2023 में गैंगस्टर रोहित गोदारा ने कॉल कर 2 करोड़ की फिरौती मांगी थी। पहले उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन लगातार धमकियों के बाद पुलिस से शिकायत की। जांच में कॉल गैंगस्टर गोदारा द्वारा किए जाने की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने सुरक्षा के लिए दो गनमैन तैनात कर दिए। अब 23 फरवरी 2025 को व्यापारी को नोटिस जारी कर 76 लाख 17 हजार 264 रुपए जमा करने को कहा गया है।
कांग्रेस विधायक ने उठाया मामला
इस पूरे मामले को लेकर आज गुरुवार को विधानसभा में हंगामा हुआ। बूंदी से कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा ने पर्ची के जरिए यह मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, जेल से अपराधी व्यापारियों को रंगदारी वसूलने के लिए धमकाते हैं। इसे रोकने के लिए सरकार को गंभीरता से प्रयास करना चाहिए। गैंगस्टर ने व्यापारी को कॉल किया और रंगदारी मांगी। पहले तो पुलिस के अधिकारियों ने गंभीरता से नहीं लिया। बाद में लगातार कॉल आया तो जांच में आया कि कॉल गैंगस्टर द्वारा किया जा रहा है। पुलिस ने सुरक्षा दी और बदले में 76 लाख रुपए जमा करवाने का नोटिस थमा दिया।
सरकार से जवाब दिलवाने की मांग
इस पर विपक्ष के सदस्य सरकार से जवाब दिलवाने की मांग करने लगे। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि यह गंभीर विषय है। इस पर सरकार से जवाब दिलवाया जाना चाहिए। उन्होंने भरतपुर सांसद संजना जाटव द्वारा पुलिस विभाग के कर्मचारियों का भ्रष्टाचार उजागर करने का मामला भी सदन में उठाया।नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस पर सरकार से जवाब दिलाने की मांग की और भरतपुर सांसद संजना जाटव द्वारा पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार उजागर करने के मामले को भी सदन में उठाया। विपक्ष के लगातार हंगामे के चलते स्पीकर ने कार्यवाही दोपहर 1 बजे तक स्थगित कर दी।