Chief Minister Bhajan Lal Sharma’s visit to Pali: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का पाली दौरा: सनातन संस्कृति के पुनरुत्थान का माध्यम श्री विष्णु महायज्ञ
पाली सनातन संस्कृति के पुनरुत्थान का माध्यम है श्री विष्णु महायज्ञ – संतों की वाणी में पतित को पावन बनाने की शक्ति – प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सनातन संस्कृति का हो रहा पुनरुद्धार – मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा – बजट में प्रदेश के विभिन्न मंदिरों के स्वरूप को निखारने के लिए 161 करोड़ रुपए का प्रावधान

शर्मा रविवार को पाली के गुडा मांगलियान (देसूरी) स्थित श्री कृष्ण धाम में श्री विष्णु महायज्ञ एवं श्री कृष्ण धाम के मुख्य प्रवेश द्वार के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संतों की वाणी में वह शक्ति होती है जो पतित को भी पावन बना देती है तथा संतों का दर्शन और सत्संग आत्मा के शुद्धिकरण का एक अद्भुत साधन है। जो समाज को धर्म, संस्कृति और संस्कारों की ओर अग्रसर करता है।
महाकुंभ हमारी सांस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिक उन्नति का संदेश
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के आयोजन से देश की सनातन संस्कृति मजबूत होती है। उन्होंने कहा कि दुनिया मे यदि कोई मजबूत संस्कृति है तो वो भारत की संस्कृति है तथा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सनातन संस्कृति का पुनरुद्धार करने का कार्य हो रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के संकल्प से अयोध्या के भव्य मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या नगरी फिर से अध्यात्म और सनातन संस्कृति का एक प्रमुख केंद्र बन गई है। उन्होंने कहा कि अभी हाल में ही महाकुंभ के माध्यम से दुनिया ने भारत की सांस्कृतिक विरासत की शक्ति को देखा एवं हमारी आध्यात्मिक उन्नति का संदेश पूरी दुनिया में पहुंचा है।

प्रदेश में सांस्कृतिक उत्थान के लिए कार्य कर रही सरकार
शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार ने सांस्कृतिक उत्थान के लिए प्रदेश के विभिन्न मंदिरों के स्वरूप को निखारने के लिए बजट में 161 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। बजट घोषणा की अनुपालना में वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत आगामी वर्ष में वरिष्ठजनों को हवाई मार्ग एवं एसी ट्रेन के माध्यम से तीर्थ यात्रा करवायी जाएगी। राज्य सरकार ने मंदिरों में भोग की राशि को बढ़ाकर 3 हजार रुपये और पुजारियों के मानदेय को बढ़ाकर 7 हजार 500 रुपये प्रतिमाह किया है। इसी तरह लगभग 600 मंदिरों में विभिन्न अवसरों पर विशेष साज-सज्जा और आरती कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने श्रीकृष्ण धाम के मुख्य प्रवेश द्वार का उद्घाटन किया और मंदिर में दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना की। साथ ही उन्होंने विष्णु महायज्ञ में आहुति दी और गौ सेवा भी की।