Surat Textile Market Fire Accident Update: सूरत कपड़ा मार्केट में भीषण आग: 700 दुकानें जलकर खाक, करोड़ों का नुकसान
गुजरात के सूरत में कपड़ा मार्केट में लगी भीषण आग में कई दुकानें जल गईं। जिससे व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, अशोक गहलोत समेत कई नेताओं ने इस पर प्रतिक्रिया दी और गुजरात सरकार से व्यापारियों की मदद की अपील की।

आर्थिक संकट में व्यापा री
भाजपा नेता सतीश पूनिया ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल को पत्र लिखकर व्यापारियों के नुकसान की भरपाई की मांग की। उन्होंने कहा कि 26 फरवरी 2025 को लगी इस आग में छोटे और मध्यम वर्ग के व्यापारियों की दुकानें पूरी तरह जलकर खत्म हो गईं। जिससे व्यापारियों और वहां काम करने वाले मजदूरों पर आर्थिक संकट आ खड़ा हुआ है।
गहलोत ने बताया कि मैंने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल को पत्र लिखकर निवेदन किया है कि इन व्यापारियों की समुचित मदद की जाए जिससे इनकी आजीविका एवं व्यापार पर आए संकट को दूर किया जा सके। वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से भी आग्रह है कि गुजरात सरकार के साथ संपर्क स्थापित कर हमारे राजस्थानी व्यापारियों की सहायता सुनिश्चित करवाएं।
मार्केट की बेसमेंट मे लगी आग
जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह बाजार के बेसमेंट में आग लग गई, जहां कपड़ा स्टॉक रखा हुआ था। अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन बुधवार सुबह आग फिर भड़क उठी। यह तेजी से चार मंजिला इमारत में फैल गई। इसके बाद स्थिति बिगड़ती चली गई। सूरत के शिव शक्ति कपड़ा बाजार में बुधवार को लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए 30 दमकल गाड़ियों के साथ अग्निशमन कर्मियों को 30 घंटे से अधिक समय तक संघर्ष करना पड़ा। इस दौरान लगभग आधी दुकानें जलकर खाक हो गईं। गनीमत यह रही कि इस आग की चपेट में आने से कोई जनहानि नहीं हुई।
राहत के लिए उठाए जा रहे कदम
राजस्थान युवा संघ और जिला कांग्रेस कमेटी ने सरकार से प्रभावित व्यापारियों के लिए राहत की मांग की है। एसजीटीटीए मार्केट के व्यापारियों ने हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। इसके अलावा एक बिल्डर ने अपने मार्केट में एक साल तक व्यापारियों को मुफ्त दुकान देने की घोषणा की है। वहीं, अन्य बाजारों के व्यापारी भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं।
क्यों नहीं बुझ पाई आग?
फायर ब्रिगेड अधिकारियों के अनुसार, कपड़ा मार्केट में आग तेजी से फैलती है, खासकर जब स्टॉक में पॉलिएस्टर और सिंथेटिक कपड़े हों। शिवशक्ति मार्केट की दुकानों में साड़ियों और ड्रेस मटेरियल का भारी भंडार था। जिससे आग पर नियंत्रण पाना बेहद मुश्किल हो गया।
चीफ फायर ब्रिगेड ऑफिसर बसंत पारीख ने मीडिया को बताया- फायर ब्रिगेड की टीमों ने बाहर से आग बुझाई। अंदर का तापमान बहुत ज्यादा था। दुकानों में सिंथेटिक कपड़े के हेवी स्टॉक के कारण आग पर काबू पाना आसान नहीं था।