Rajasthan Teacher Eligibility Test 2025: राजस्थान में रीट परीक्षा आयोजित: लेट पहुंचे अभ्यर्थियों को नहीं मिली एंट्री, गेट पर रोए
जयपुर राजस्थान सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में शिक्षक भर्ती से पहले पात्रता परीक्षा (रीट) का आयोजन किया जा रहा है। इस बार प्रदेशभर में आयोजित इस परीक्षा में सबसे अधिक अभ्यर्थी राजधानी जयपुर में रजिस्ट्रेशन करवाए हैं।

जिला प्रशासन की देखरेख में शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। हालांकि लेट पहुंचे अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिला। जिससे कई अभ्यर्थी गेट पर ही रोते नजर आए।
परीक्षा केंद्रों और अभ्यर्थियों की संख्या
जयपुर में पहली पारी की परीक्षा के लिए 87,413 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया, जिसके लिए 220 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक परीक्षा आयोजित हुई।
अब दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित होगी, जिसमें 91,537 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। इस परीक्षा के लिए 233 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं।
शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेशभर में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच रीट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। सफल अभ्यर्थियों को भविष्य में होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा में आवेदन का अवसर मिलेगा, जिसकी घोषणा जल्द की जाएगी।
इन पर थी पाबंदी
रीट एग्जाम में महिलाओं को गहने, चूड़ियां, कंगन आदि पहनने पर पाबंदी रहेंगी. इसके अलावा सभी अभ्यर्थियों को एग्जाम में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस, घड़ी, ज्वेलरी, पर्स, हैंडबैग, डायरी और अन्य समान ले जाने की अनुमति नहीं है। एग्जाम में सिर्फ एडमिट कार्ड, नीला-काला ट्रांसपेरेंट बॉल पॉइंट पेन और वैलिड फोटो पहचान पत्र लेजा सकते है। ड्रेस कोड के साथ अभ्यर्थियों को एग्जाम शुरू होने से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र का गेट बंद हो जाएगा। इसलिए अभ्यर्थी दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचे।
क्या था ड्रेस कोड?
- पुरुषों का ड्रेस कोड
क्या पहनकर जाएं साधारण कुर्ता, आधी-पूरी बाजू की शर्ट, टी-शर्ट, सामान्य पैंट, लोअर, चप्पल और सैंडल - महिलाओं का ड्रेस कोड
क्या पहनकर जाएं, सलवार सूट, साड़ी, आधी-पूरी बाजू का कुर्ता, हवाई चप्पल और स्लीपर
कल 5 लाख कैंडिडेट्स देंगे परीक्षा
28 फरवरी को 5 लाख 41 हजार 598 परीक्षार्थी हैं। रीट परीक्षा के लिए कुल 1731 परीक्षा केन्द्र राज्य के 41 जिलों में निर्धारित किए गए हैं। रीट परीक्षा के लिए कुल 14 लाख 29 हजार 822 ने आवेदन किया है। इसमें लेवल-1 में कुल परीक्षार्थी 3 लाख 46 हजार 625, लेवल-2 में कुल परीक्षार्थी 9 लाख 68 हजार 501 और दोनों लेवल के लिए कुल परीक्षार्थी 1 लाख 14 हजार 696 हैं।