Deputy Chief Minister Diya Kumari on Ajmer-Beawar Tour: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी अजमेर -ब्यावर दौरे पर: भाजपा कार्यकर्त्ताओं के साथ सुना ‘मन की बात कार्यक्रम’
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी आज अजमेर और ब्यावर के दौरे पर हैं. अजमेर जाते हुए उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम मान की बात को किशनगढ़ में सुना। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में कहा कि खान -पान बदलने से जीवन बदल जाता है और जीवन में इसे उतरना चाहिए, ताकि खेल-खेल में जीवन बदल सके। साथ ही अपने भोजन में तेल का प्रयोग 10 फ़ीसदी कम करने की बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कही, ताकि फिट इंडिया बन सके।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की यही मन की बात राजस्थान के बजट में भी परीक्षित होती है जहां हाल ही में प्रस्तुत बजट में यह सकारात्मक प्रयास किए गए हैं। बजट में प्रदेशवासियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने एवं बेहतर लाइफ स्टाइल के लिए प्रेरित करने के लिए ‘Fit India’ की तर्ज पर ‘Fit Rajasthan’ अभियान 50 करोड़ रुपये के प्रावधान के साथ आरम्भ करने की घोषणा की गई है ।
इसके अन्तर्गत विभिन्न Out-door गतिविधियों के संचालन के साथ ही प्रदेशवासियों को अपनी diet में edible oil की मात्रा में न्यूनतम 10 प्रतिशत कमी करने के लिए भी प्रेरित किया जायेगा। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि प्रकृति और वनस्पति के सामंजस्य पर आदरणीय प्रधानमंत्री जी का यह पाठ हमें प्रकृति और वन्यजीव संरक्षण की ओर आगे बढ़ाता है। साथ ही साथ बोर्ड एग्जाम पर विद्यार्थियों के स्ट्रेस को कम करने के लिए भी प्रधानमंत्री जी का सुझाव हम सबको आत्मसात कर उनके साथ खड़ा होना चाहिए। मन की बात कार्यक्रम सुनने के दौरान किशनगढ़ के चेयरमेन,पार्षद, मंडल अध्यक्ष, पूर्व मंडल अध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।