Mahakumbh Bathing Women Video Viral Case: महाकुंभ में नहा रहीं महिलाओं के अश्लील VIDEO बनाए: दावा- डार्क वेब पर बेचे: खिलेश बोले महाकुंभ में स्त्री सम्मान की रक्षा करने में विफल रही सरकार
प्रयागराज महाकुंभ में महिला स्नानार्थियों के अमर्यादित वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने और बेचने वालों के खिलाफ अब कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार के निर्देश पर महाकुंभ से संबंधित आपत्तिजनक पोस्ट और अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जा रही है। महाकुंभ के लिए लाखों श्रद्धालु संगम नगरी प्रयागराज पहुंच रहे हैं। अब तब 55 करोड़ से भी ज्यादा श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी यहां लगाई है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो महाकुंभ की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। महिलाओं के संगम स्नान के वीडियो को वो लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर रहे हैं।
बुधवार को कुंभ मेला पुलिस ने एक इंस्टाग्राम अकाउंट के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। शुरुआती जांच में इस अकाउंट पर स्नान करती महिलाओं के कई वीडियो अपलोड पाए गए हैं। पुलिस पता लगा है कि कहीं इस अकाउंट का कनेक्शन डार्क वेब से तो नहीं है? पुलिस ने इंस्टाग्राम के हेडऑफिस कैलिफोर्निया को एक ईमेल भेजकर अकाउंट की डिटेल्स मांगी है।
मीडिया रिपोर्ट में दावा है कि महिलाओं के प्राइवेट वीडियो को डार्क वेब पर बेचा जा रहा। इस मामले में सपा मुखिया अखिलेश यादव की भी प्रतिक्रिया सामने आ गई है। उन्होंने कहा, ‘महाकुंभ में नारी के मान-सम्मान की रक्षा करने में भाजपा सरकार विफल रही है। उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री ने कहा कि 100 करोड़ लोगों के लिए व्यवस्था की गई है तो लोग आश्वस्त हो गए कि व्यवस्था अच्छी होगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस कुंभ में सर्वाधिक लापता व्यक्तियों के मामले हैं। सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। स्नान के लिए जल की गुणवत्ता में कमी से तमाम लोग स्नान के बाद बीमार हो गए हैं। उनके इलाज की समुचित व्यवस्था की जानी चाहिए। मृतक आश्रितों को मुआवजा दिया जाना चाहिए। राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जल में गुणवत्ता की कमी की रिपोर्ट दी है। तमाम नाले गंगा में गिर रहे हैं।
साइबर थाना पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने एक ऐसे ही इंस्टाग्राम अकाउंट @neha1224872024 के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया। इस अकाउंट के माध्यम से महिला स्नानार्थियों के अशोभनीय वीडियो पोस्ट किया गया था। अकाउंट के संबंध में मेटा कंपनी से जानकारी मांगी गई है और जल्द ही आरोपित की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। FIR कॉपी के अनुसार– इस अकाउंट से कुंभ मेला में आईं महिला स्नानार्थियों के स्नान करते और कपड़े बदलते हुए अशोभनीय वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं।
सर्च टर्म में बढ़ोत्तरी के साथ पैसों की मांग
टेलीग्राम एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म Telemetrio पर नजर डालें तो 12 से 18 फरवरी के बीच “open bathing” सर्च टर्म में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। अब बात आती है ऐसे वीडियोज के धंधे की। इन चैनलों को एक्सेस करने के लिए 1,999 रुपये से 3,000 रुपये तक चार्ज मांगा जा रहा है। जांच के दौरान कुछ ग्रुप्स डिलीट भी कर दिए गए ।
साथ ही बता दे की केवल नहाने तक के वीडियो यहां नहीं ऑफर हो रहे बल्कि डॉक्टर के यहां अपनी बीमारी या प्रेग्नेंसी से जुड़ी जांच कराने गई महिलाओं के सीसीटीवी फुटेज भी दिखाने का दावा कर पैसों की मांग की जा रही है।