Vice President Jagdeep Dhankhar will Come To Jaipur Today: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज आएंगे जयपुर: फोर्टी के संवाद कार्यक्रम में शिरकत करेंगे उपराष्ट्रपति
फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री(फोर्टी) की ओर से आज “राष्ट्र निर्माण में राजस्थान के व्यापारियों की भूमिका” विषय पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता के तौर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शिरकत करेंगे।

कार्यक्रम की तैयारियों के लिए फोर्टी कार्यालय में कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। इसमें फोर्टी संरक्षक सुरजाराम मील, अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, मुख्य सचिव नरेश सिंघल, गिरधारी खंडेलवाल, यूथ विंग अध्यक्ष सुनील अग्रवाल,सचिव विकास अग्रवाल, वुमन विंग एडवाइजर पूजा अग्रवाल, उपाध्यक्ष नीलम मित्तल, सहसंयोजक प्रशांत शर्मा, सदस्य विनय गोधा, विजय अग्रवाल के साथ कई पदाधिकारी मौजूद रहे। उपराष्ट्रपति शाम 5 बजे एयरपोर्ट से सीधे होटल मैरियट फोर्टी कार्यक्रम में पहुंचेंगे। यहां फोर्टी से सम्बन्धित प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक और व्यापारिक संगठनों की ओर से उपराष्ट्रपति का अभिनंदन भी किया जाएगा।
फोर्टी संरक्षक सुरजाराम मील का कहना है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एक देश के शीर्ष संवैधानिक पदों में से एक पर विराजमान हैं, इसके साथ कानूनविद् अधिवक्ता हैं, अच्छे विचारक और वक्ता हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश का उद्योग और व्यापारिक वर्ग उपराष्ट्रपति के साथ संवाद से मार्गदर्शन प्राप्त करेगा।
फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने बताया कि राजस्थान की भूमि वीर- बांकुरों के साथ उद्यमी प्रसूता भी है, उद्यमिता हमारी रग- रग में बसी हुई है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी राजस्थान के सपूत हैं, जो पहले बंगाल के राज्यपाल और अब उपराष्ट्रपति के पद की शोभा बढ़ा रहे हैं , इस कार्यक्रम के माध्यम से उनके अनुभव का लाभ व्यापारियों के साथ सभी प्रदेशवासियों को मिलेगा।
फोर्टी यूथ विंग अध्यक्ष सुनील अग्रवाल का कहना है कि वर्तमान में देश में मौजूद ज्यादातर शीर्ष औद्योगिक घराने मारवाडी मूल के हैं, उपराष्ट्रपति भी शेखावाटी के सपूत हैं, जो अपने परिश्रम से देश के सबसे उच्च पदों में से एक पर पहुंचे हैं। इस संवाद कार्यक्रम से प्रदेश के सभी युवाओं को प्रेरणा मिलेगी।
खबर अपडेट हो रही है………………………………….