IIFA 2025: ‘सिल्वर इज़ द न्यू गोल्ड’ – 25 शानदार वर्षों का जश्न!: राजकुमार राव ने जाहिर की अपनी एक्साइटमेंट, बोले – “आईफा 2025 होगा ऐतिहासिक
जयपुर राजस्थान हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो IIFA (इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स) 2025 अपने 25वें वर्षगांठ के मौके पर खास अंदाज में लौट रहा है। इस ऐतिहासिक सेलिब्रेशन का आयोजन 8-9 मार्च 2025 को जयपुर राजस्थान में होगा।

राजकुमार राव ने जताई खुशी
बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव ने IIFA 2025 को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए कहा,आईफा हमेशा से ही बॉलीवुड और सिनेमा प्रेमियों के लिए एक यादगार अनुभव रहा है। 25 साल पूरे करना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है और इस बार हम अपने घर लौट रहे हैं – राजस्थान! यह एक ऐतिहासिक रात होगी। जहां बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारे एक साथ आएंगे। सिल्वर जुबली का यह जश्न देखने लायक होगा।
IIFA 2025: सिल्वर जुबली का धमाकेदार सेलिब्रेशन
इस साल IIFA का थीम ‘Silver Is The New Gold’ रखा गया है। जो 25 सालों के इस शानदार सफर को दर्शाता है। IIFA 2025 में हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े कलाकारों की धमाकेदार परफॉर्मेंस, आइकॉनिक रीयूनियन और अवॉर्ड सेरेमनी देखने को मिलेगी।