RAS Prelims Exam Centre 2025: RAS परीक्षा में पेपर लीक का हंगामा: झुंझुनू में खुले लिफाफे पर परीक्षार्थियों ने किया बहिष्कार, जांच के आदेश
राजस्थान में रविवार को आरएएस प्री 2024 परीक्षा का आयोजन हुआ। लेकिन झुंझुनू जिले के एक परीक्षा केंद्र पर एग्जाम पेपर का लिफाफा खुला मिलने से परीक्षार्थियों ने हंगामा कर दिया।

इस घटना के विरोध में कक्ष में मौजूद 9 परीक्षार्थियों ने परीक्षा देने से इनकार कर दिया और लिखित में शिकायत दर्ज करवाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए झुंझुनू कलेक्टर रामावतार मीणा ने जांच के आदेश दिए। जिसके तहत एसडीएम अजय आर्य ने जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना झुंझुनू के नवलगढ़ के बलवंतपुरा गांव स्थित सरस्वती स्कूल परीक्षा केंद्र की है। जहां आरएएस प्री 2024 की परीक्षा चल रही थी। रूम नंबर 57 में 24 परीक्षार्थियों की सीटिंग थी। लेकिन केवल 10 ही परीक्षा देने पहुंचे। जब एग्जाम पेपर का लिफाफा आया। तो उसमें छेड़छाड़ दिखी। जिससे परीक्षार्थियों ने विरोध जताया।
लिखित में जवाब न मिलने पर किया बहिष्कार
परीक्षार्थियों ने अधिकारियों से लिफाफा खुला मिलने की लिखित जानकारी मांगी। लेकिन उन्हें कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया। इसके चलते 9 परीक्षार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया। मौके पर पहुंचे नवलगढ़ एसडीएम ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन परीक्षार्थी लिखित प्रमाण की मांग पर अड़े रहे।
घटना की जानकारी मिलते ही झुंझुनू कलेक्टर ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में एसडीएम अजय आर्य ने जांच शुरू कर दी है। अब प्रशासन यह पता लगाने में जुटा है कि लिफाफा पहले से ही खुला था या फिर किसी स्तर पर लापरवाही हुई है।
एग्जाम के 5 घंटे बाद आंसर-की जारी
RPSC ने 5 घंटे बाद ही RAS-प्री 2024 के एग्जाम की मॉडल आंसर-की जारी कर दी है। इसे विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। मुख्य परीक्षा नियंत्रक IAS आशुतोष गुप्ता ने बताया- अभ्यर्थी इसके जरिए अपने पेपर का मिलान कर सकेंगे और साथ ही किसी प्रश्न पर आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। आपत्ति निर्धारित शुल्क के साथ 3 फरवरी से 5 फरवरी 2025 को रात 12 बजे तक ऑनलाइन दर्ज करवा सकेंगे। यह पहली बार है जब मॉडल आंसर-की परीक्षा के दिन ही अपलोड की गई है।