Delhi Assembly Elections 2025: “दिल्ली में चुनावी सरगर्मी के बीच आज शाम थम जाएगा प्रचार: AAP संयोजक केजरीवाल ने दी चेतावनी
दिल्ली में 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी प्रक्रिया तेज़ हो चुकी है। चुनाव प्रचार आज शाम पांच बजे समाप्त हो जाएगा।

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) के अनुसार, इस दिन 13,766 मतदान केंद्रों पर 1.56 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें से 83.76 लाख पुरुष, 72.36 लाख महिलाएं और 1,267 ‘थर्ड जेंडर’ मतदाता हैं। इसके अलावा, दिव्यांगजनों के लिए 733 मतदान केंद्रों की व्यवस्था की गई है, ताकि मतदान प्रक्रिया को सुगम बनाया जा सके।
दिल्ली में पहली बार ‘क्यू मैनेजमेंट सिस्टम’ (QMS) ऐप्लिकेशन की शुरुआत की गई है, जिससे मतदाता वास्तविक समय में मतदान केंद्रों पर लोगों की मौजूदगी का पता लगा सकते हैं। यह ऐप ‘दिल्ली इलेक्शन-2025 क्यूएमएस’ के नाम से उपलब्ध होगा।
पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने झुग्गियों के मतदाताओं को सतर्क किया और कहा, “आज मुझे झुग्गियों से कई फोन आए हैं, भाजपा पार्टी घर-घर जाकर कह रही है कि 3000 रुपये लेकर वोटिंग करवा दी जाएगी। यह एक साजिश है। यदि आपको मुफ्त में पैसे मिल रहे हैं तो ले लें, लेकिन वोट न दें। अगर आप वोट डालते हैं और अपनी उंगली पर स्याही लगवाते हैं, तो भाजपा आपके खिलाफ केस दर्ज कर सकती है।
उन्होंने यह भी कहा कि यदि भाजपा सत्ता में आई तो वे झुग्गियों को हटा सकती हैं। जैसा कि मुंबई में हुआ है। जहां धारावी की झुग्गियों को एक दोस्त को दे दिया गया।
सुरक्षा और मतदान केंद्रों के इंतजाम: चुनाव आयोग ने दिल्ली में 13 हजार से ज्यादा मतदान केंद्रों की व्यवस्था की है, जिनकी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता होगी। मतदान केंद्रों पर तैनात सुरक्षा बल और चुनावी अधिकारी इस बार खासतौर पर संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त निगरानी रखेंगे।
मतदान के बाद 8 फरवरी को होगी वोटों की गिनती: चुनाव के बाद 8 फरवरी को वोटों की गिनती की जाएगी, जिससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि दिल्ली की सत्ता पर कौन काबिज होगा। फिलहाल, दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) का कब्जा है। और पार्टी की ओर से आतिशी दिल्ली की मुख्यमंत्री हैं।
वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए मतदान की विशेष व्यवस्था: चुनाव आयोग ने वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए घर से मतदान की सुविधा शुरू की है। अब तक, 6,980 ने अपना वोट डाल दिया है। यह सुविधा 24 जनवरी से शुरू हुई थी और 4 फरवरी तक जारी रहेगी।