New Flight Service Started From Jaipur To Maha Kumbh: जयपुर से प्रयागराज के लिए महाकुंभ तक नई फ्लाइट सेवा शुरू: हर दिन होगी संचालन से यात्रियों को मिलेगा बेहतर विकल्प
जयपुर से महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। स्पाइसजेट एयरलाइंस ने जयपुर से प्रयागराज के लिए और और नई डेली फ्लाइट शुरू करने का फैसला किया है। यह फ्लाइट हर दिन जयपुर से प्रयागराज और प्रयागराज से जयपुर आएगी।

स्पाइसजेट एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया- महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एयरलाइंस द्वारा जयपुर से प्रयागराज के लिए एक और सीधी फ्लाइट शुरू की जा रही है। फ्लाइट संख्या SG – 2965 11 फरवरी से 28 फरवरी तक संचालित होगी। जो हर दिन शाम 5 बजकर 5 मिनट पर जयपुर से प्रयागराज के लिए रवाना होगी। जो लगभग 2 घंटे में अपना सफर पूरा कर शाम 7 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।
इसी तरह हर दिन प्रयागराज से SG – 2966 11 फरवरी से 28 फरवरी तक संचालित होगी। जो हर दिन शाम 7 बजकर 25 मिनट पर प्रयागराज से रवाना होगी। यह फ्लाइट 1 घंटे 45 मिनट में अपना सफर पूरा कर 9 बजकर 10 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी। यह दोनों डेली फ्लाइट होगी। बता दें कि इससे पहले ही जयपुर से प्रयागराज के लिए दो फ्लाइट संचालित की जा रही है। जिसमें स्पाइसजेट एयरलाइंस की एक फ्लाइट डेली जयपुर से प्रयागराज और प्रयागराज से जयपुर के लिए संचालित हो रही है। जबकि एलाइंस एयरलाइंस की फ्लाइट साप्ताहिक है। जो सिर्फ जयपुर से हर रविवार प्रयागराज के लिए उड़ान भरती है।
हालांकि जयपुर से प्रयागराज के लिए दो फ्लाइट संचालित होने के बावजूद किराया प्रति व्यक्ति 15 हजार रुपए से ज्यादा लिया जा रहा है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि तीसरी फ्लाइट शुरू होने से किराए में भी कमी आ सकती है।