76th Republic Day Celebration: केशव विद्यापीठ समिति में धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस: विधायक गोपाल शर्मा रहे मुख्य अतिथि
दिनांक 26 जनवरी 2025 को केशव विद्यापीठ समिति के प्रांगण में 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान गोपाल शर्मा जी माननीय विधायक, सिविल लाइंस, जयपुर उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारम्भ ध्वजारोहण के द्वारा किया गया। इसके पश्चात दीप प्रज्जवलन, सरस्वती वंदना व सामूहिक पथ संचलन के बाद केशव विद्यापीठ समिति के अध्यक्ष श्रीमान ओमप्रकाश गुप्ता जी द्वारा अतिथि परिचय कराया गया। मुख्य अतिथि ने पाथेय प्रदान करते हुए भारत देश को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र बताते हुए। देश की भूतकाल व वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डाला और आने वाले समय को भारत का समय बताते हुए सबका आभार व्यक्त किया।
इसके बाद केशव विद्यापीठ समिति के छात्र तनिष्क पारीक ने ताइक्वांडो खेल में राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पदक प्राप्त करने पर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया ।
तदोपरांत विभिन्न आयु वर्ग के विद्यार्थियों द्वारा घोष प्रदर्शन, द्रुत गतियोग, संगीतमय आसन, दंड प्रदर्शन, पिरामिड आदि रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी गई। उसके बाद सामूहिक नृत्य, सामूहिक गान के बाद केशव विद्यापीठ समिति के सचिव श्रीमान मेघसिंह जी चौहान के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया । कार्यक्रम में केशव विद्यापीठ समिति के अध्यक्ष श्रीमान ओमप्रकाश गुप्ता जी, सचिव श्रीमान मेघसिंह जी चौहान, एवं समस्त संस्थाओं के प्रबंध समिति के अधिकारीगण, प्राचार्य व प्रधानाचार्य और आचार्य उपस्थित रहे। अंत में राष्ट्रगीत के बाद प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।