A Years Old Green Neem Tree Suddenly Caught Fire: वर्षों पुराने हरे नीम के पेड़ में अचानक लगी आग: नहीं सुलझ रहा रहस्य, काफी पुराना और खोखला हो चुका पेड़
हरे-भरे नीम के पेड़ में अचानक आग लगने की घटनाएं कई बार सामने आई हैं। इन घटनाओं में आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया।
अब बात करे राजस्थान की तो दौसा में भी एक पेड़ में अपने आप आग लग जा रही है। सड़क किनारे खड़े नीम के इस पेड़ में आग लगने की वजह सामने नहीं आई है।
राजस्थान के दौसा में भी तब कोहराम मच गया जब सड़क किनारे खड़े एक नीम के पेड़ में अचानक आग लग गई। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। दौसा शहर में एक हरे पेड़ में आग लगने की घटना रहस्य बनी हुई है। आज सुबह करीब 4 बजे दौसा शहर के आगरा रोड पर स्थित एक नीम के पेड़ में लपटे दिखाई देने लगी।
पेड़ से निकलता दिखा धुआं
सुबह-सुबह लोगों को सड़क किनारे नीम के पेड़ से लपटें निकलती नजर आई। इसके बाद फायरब्रिगेड को बुलाया गया। उन्होंने तुरंत आग पर काबू पा लिया और फिर वापस चली गई। लेकिन थोड़ी ही देर में पेड़ से फिर धुआं आया और आग की लपटें उठने लगी। दमकल की दो गाड़ियां फिर से मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया
नहीं सुलझ रहा रहस्य
पेड़ में आग क्यों लग रही है इसकी असली वजह सामने नहीं आ पाई है। हालांकि बताया जा रहा है कि पेड़ काफी पुराना है और अंदर से खोखला हो गया है। इसके कारण अंदर कचरा भरा हुआ था और इसी कचरे में आग लगी हुई है। ऐसे में अब दमकलकर्मियों ने पेड़ को ही पूरी तरह हटाने की बात कही है। उनका कहना है कि इसी के बाद आग पर काबू पाया जा सकता है। बता दें कि दौसा के व्यस्ततम मार्ग पर यह नीम का पेड़ है और आग लगने के कारण अब पूरी तरह खोखला हो चुका है। इसकी वजह से नीम का पेड़ सड़क पर गिरने की भी संभावना है। इसी को देखते हुए अब पेड़ को हटाया जाएगा ताकि आग जैसी घटना भी ना हो और कोई अनहोनी भी ना हो।