Rajasthan Warning Of Rain: राजस्थान में सर्दी से नहीं मिलेगी राहत: अब बारिश की चेतावनी जारी!
राजस्थान में शुक्रवार 10 जनवरी देर शाम से बीकानेर संभाग के जिलों में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इस सिस्टम के असर से बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ के एरिया में बादल छा सकते है।
11 जनवरी को इस सिस्टम का असर जयपुर, बीकानेर, अजमेर और भरतपुर संभाग के जिलों में रहेगा। मौसम विभाग ने करीब 15 जिलों में बारिश और कहीं-कहीं ओले गिरने की चेतावनी जारी की है।
इससे पहले कल न्यूनतम तापमान में गिरावट होने से कई शहरों में सुबह तेज सर्दी रही। सीकर, चूरू, नागौर, बारां, हनुमानगढ़, जालौर, सिरोही समेत 10 शहरों में कल न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ।
फलौदी, जैसलमेर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज हुआ। जबकि शेष सभी जिलों में न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट यानी 10 डिग्री से नीचे दर्ज हुआ।
पिछले 24 घंटे में राज्य में मौसम मुख्यत शुष्क रहा। राजस्थान में निम्नतम न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर सीकर में दर्ज किया गया। वहीं सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।