AAP’s Campaign Song Launched: ‘फिर लाएंगे केजरीवाल’ थीम पर चुनावी आगाज़: केजरीवाल ने चुनावी कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया
AAP का कैंपेन सॉन्ग लॉन्च करते हुए दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव त्योहार की तरह होता है. लोगों को आप के कैंपेन सॉन्ग का इंतजार रहता है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के ऐलान से ठीक पहले मंगलवार (7 जनवरी) को आम आदमी पार्टी (आप) ने कैंपन सॉन्ग लॉन्च किया। आप ने ‘फिर लाएंगे केजरीवाल’ की थीम पर कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया। गाने में दिल्ली सरकार की योजनाओं का बखान किया गया है।
अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर निशाना
दिल्ली चुनाव के लिए कैंपेन सॉन्ग लॉन्च करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारा गाना उनके नेता को भी पसंद आएगा। वो चाहें तो अपने घर में कमरा बंद करके इस गाने पर थिरक सकते हैं।
केजरीवाल ने कैंपेन सॉन्ग को स्पेशल बताया। जिसकी अन्य पंक्तियां इस प्रकार हैं- इनके रोके ये नहीं रुकता, चलता रहता है अपनी चाल, सामने वाले शोर मचाएं कर लें चाहें जितना बवाल. लेकिन दिल्ली की जनता के काम करता है… नाम बोलो सबको है पता… फिर लाएंगे केजरीवाल. दिल्ली की महिलाओं के सम्मान का ख्याल रखता है, अपना केजरीवाल.
पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस गाने को लॉन्च किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सौरभ भारद्वाज मौजूद थे। इस गाने के बोल हैं- फिर लाएंगे केजरीवाल। गाने में पार्टी ने अपने कामों का जिक्र किया है