HMPV threat in India: भारत में HMPV का खतरा, 8 मामले सामने आए: स्वास्थ्य मंत्री ने की सतर्कता की अपील
चीन में फैले कोरोना जैसे वायरस HMPV (Human Metapneumovirus) के भारत में अब तक 8 केस सामने आ चुके हैं। मंगलवार को महाराष्ट्र के नागपुर में 2 केस सामने आए हैं। इनमें एक 13 साल की लड़की और एक 7 साल का लड़का संक्रमित मिला।
इससे पहले सोमवार सुबह कर्नाटक में 3 महीने की बच्ची और 8 महीने के बच्चे में यह वायरस मिला था। दोनों बच्चों की जांच बेंगलुरु के एक अस्पताल में की गई थी।
पश्चिम बंगाल में भी पांच महीने के बच्चे में इस बीमारी के लक्षण मिले हैं। इसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। तमिलनाडु के चेन्नई में भी दो बच्चे संक्रमित मिले हैं।
केस सामने आने के बाद स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि वायरस सांस लेने और हवा से फैलता है। ये सभी उम्र के लोगों पर असर करता है। WHO (World Health Organization) हालात पर नजर बनाए हुए है और जल्द ही रिपोर्ट शेयर की जाएगी।
वायरस के लक्षण कोविड जैसे, छोटे बच्चों पर सबसे ज्यादा असर
HMPV (Human Metapneumovirus) वायरस से संक्रमित होने पर मरीजों में सर्दी और कोविड-19 जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। इसका सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चों पर देखा जा रहा है। इनमें 2 साल से कम उम्र के बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।
क्या है यह वायरस?
HMPV यानी Human Metapneumovirus एक आरएनए वायरस है। यह एक तरह से कोरोना की तरह ही है। ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (Human Metapneumovirus) है। एक आम श्वसन यानी सांस संबंधी वायरस है। यह वायरस एक तरह से मौसमी है। इसका असर आमतौर पर सर्दी और वसंत में दिखता है। यह फ्लू की तरह ही है। चीन में यह मेटापन्यूमोवायरस Metapneumovirus कहर ढा रहा है। यह वायरस अब खतरनाक रूप लेता जा रहा है। इसकी चपेट में लाखों-करोड़ों लोग आ चुके हैं। अस्पातालों में भीड़ बढ़ गई है। हालांकि चीन अब इससे इनकार कर रहा है। यह वायरस वैसे तो 1958 से धरती पर मौजूद है। मगर 2001 में पहली बार वैज्ञानिकों ने इसे खोजा था। अब तक इसकी वैक्सीन नहीं बन पाई है।
एचएमपीवी वायरस के लक्षण
- यह वायरस ज्यादा बच्चों-बुजुर्गों पर अटैक करता है।
- इसमें सांस और फेफड़ों की नली में इन्फेक्शन होता है।
- इससे खांसी होती है और सांस लेने में दिक्कत होती है।
- गले में खराश, सिरदर्द और थकान।
- खांसी, बुखार, ठंड लगना और नाक बहना।
भारत भी सतर्क, जानें क्या तैयारी?
चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस Metapneumovirus (HMPV) के प्रकोप की हाल की खबरों के मद्देनजर, भारत सभी उपलब्ध माध्यम से स्थिति पर कड़ी नजर रख रहा है और WHO से समय पर संक्रमण की जानकारी साझा करने का भी अनुरोध किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि एहतियाती उपाय के तहत HMPV मामलों की जांच करने वाली प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़ाई जाएगी और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) पूरे वर्ष HMPV के रुझानों की निगरानी करेगी।