Jaisalmer Tubewell Digging Case Today Update: जैसलमेर में बोरवेल में फूटी जलधारा का क्या है राज? दावा- 60 लाख साल पुराना पानी निकला: जानें एक्सपर्ट की राय
जैसलमेर में बोरवेल की खुदाई के दौरान अचानक पानी की धारा फूट पड़ी। पानी की धारा जमीन से 4 फीट ऊपर तक उठते हुए गिरने लगी। खेत में नदी की तरह पानी बहने लगा और मौके पर कीचड़ हो गया।
जमीन से अचानक बड़े पैमाने पर पानी निकलने की घटना के केंद्र सरकार व राज्य सरकार के भूजल विभाग की टीम में भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है. इलाके में चर्चा इस बात की है कि आखिर पानी का इतना प्रेशर इतनी तेजी से कैसे आया?
जानकारी के अनुसार चक 27 बीडी के तीन जोरा माइनर के पास मोहनगढ़ के भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह के खेत में सुबह करीब 10 बजे करीब बोरवेल की खुदाई की जा रही थी। करीब 850 फीट खुदाई के बाद अचानक तेज प्रेशर के साथ पानी निकलने लगा। पानी की धारा जमीन से 4 फीट ऊपर तक उठकर गिरने लगी। पानी के प्रेशर के कारण मौके पर बड़ा गड्ढा बन गया।
इस दौरान मौके पर बोरवेल की खुदाई कर रही मशीन ट्रक के साथ गड्ढे में धंस गई। यह देखकर बोरवेल मशीन पर काम कर रहे कर्मचारी और ग्रामीण मौके से दूर भाग गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन के साथ भूजल विभाग को दी तो अधिकारी मौके पर पहुंचे।
पानी के साथ कौन सी गैस निकल रही है?
जैसलमेर की जमीन के नीचे से गैस निकलनी आम बात है। पानी के साथ जो गैस निकल रही है वह खतरनाक नहीं है। इसका उपयोग ईंधन में हो सकता है या किसी और उपयोग के लायक है। इसको लेकर जांच की जा रही है। गैस के कारण ही पानी का प्रेशर और ज्यादा बढ़ गया था। संभावना है कि जमीन से निकल रहे पानी के नीचे काफी मात्रा में गैस भी भरी हुई है। इसी कारण से पानी को और ज्यादा प्रेशर मिला।
जैसलमेर जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि मोहनगढ़ में ट्यूबवेल से पानी के साथ निकल रही गैस की जांच के लिए केयर्न एनर्जी कम्पनी व ONGC के विशेषज्ञों को मौके पर बुलाया गया है। प्रथम तौर पर गैस को खतरनाक नहीं बताया गया है। जमीन से बाहर निकल रही गैस कौन-कौन सी है। इसके लिए सैंपल भेजे गए हैं। रिपोर्ट आते ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
2 दिन बाद पानी निकलना हुआ बंद
वरिष्ठ भूजल वैज्ञानिक एवं राजस्थान भूजल बोर्ड विभाग के प्रभारी डॉ. नारायण इणखिया ने बताया की “मोहनगढ़ में ट्यूबवेल की ड्रिलिंग के दौरान भूजल का स्वत,स्फूर्त प्रवाह शुरू हो गया था। पानी बड़ी मात्रा में बह रहा था। जैसलमेर में आमतौर पर पानी सीमित अवस्था में पाया जाता है। यह स्थिति 2 दिन तक रही।
जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने मोहनगढ़ की सुथार मंडी के 27 BD क्षेत्र में बोरवेल के 500 मीटर क्षेत्र में आमजन के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर पवन कुमार ने बताया कि रविवार को केयर्न एनर्जी कंपनी के विशेषज्ञ अधिकारियों ने निरीक्षण किया है और जल्द ही इसकी रिपोर्ट दी जाएगी।