Ajmer News: विधानसभा अध्यक्ष का जेएलएन अस्पताल में औचक निरीक्षण: इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर गायब
जिले के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष ने अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर स्टाफ की क्लास लगाई और अस्पताल प्रशासन को व्यवस्थाएं सुधारने को लेकर सख्त हिदायतें दीं।
अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने इमरजेंसी वार्ड में कई गंभीर खामियां पाईं। गैरहाजिर डॉक्टर, डॉ. सुभाष सैनी और डॉ. मोनिका बिना सूचना के अनुपस्थित मिले।
हाजिरी रजिस्टर में दर्ज गैरहाजिरी डॉ. सैनी के दूसरे वार्ड में होने का दावा किया गया। लेकिन दूसरे डॉक्टर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। अभिभावकों से संवाद वार्ड में मौजूद हार्ट अटैक के एक मरीज के परिजनों से बातचीत कर उन्हें तुरंत उपचार उपलब्ध करवाया।
सोनोग्राफी सेंटर पर ताला और लंबा इंतजार
सोनोग्राफी सेंटर पर ताला लगा था। और मरीज घंटों से इंतजार कर रहे थे। विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को बुलाकर सेंटर का ताला खुलवाया और मरीजों की सोनोग्राफी करवाई।
देवनानी ने इन अव्यवस्थाओं को काफी गंभीरता से लिया। उन्होंने अस्पताल से प्रिन्सीपल डॉ. अनिल सामरिया व अस्पताल अधीक्षक डॉ. अरविन्द खरे को मामले में कार्यवाही के निर्देश दिए। देवनानी ने दोनों को यह भी निर्देश दिए कि जिम्मेदार अधिकारी भी अस्पताल लगातार दौरे कर व्यवस्थाओं को देखें और उनमें सुधार करते रहें। विधानसभा अध्यक्ष ने अस्पताल की अन्य व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया।