Saransh Career Institute Chomu: सारांश कैरियर इंस्टिट्यूट के खिलाफ होगी FIR: NH 52 पर बस हादसे में शिक्षक की मौत, कई छात्र घायल
जयपुर 27 दिसंबर चोमू के एनएच 52 भोज लावा कट के पास हुए बस हादसे में एक शिक्षक की मौत और आधा दर्जन से अधिक बच्चों के घायल होने की घटना ने गंभीर रूप ले लिया है। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
बस हादसे की वजह से छात्रों की सुरक्षा पर सवाल
जानकारी के अनुसार हादसा सारांश कैरियर इंस्टिट्यूट की बस का था। जिसमें 20 से 30 छात्र सवार थे। हादसे में शिक्षक आनंदी लाल की मौत हो गई। जबकि एक बच्चे के हाथ में फ्रेक्चर हो गया है। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया।
संस्थान के खिलाफ FIR के आदेश
शिक्षा मंत्री ने कहा कि “छात्रों की सुरक्षा के साथ इस तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” उन्होंने सारांश कैरियर इंस्टिट्यूट के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और जांच प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
शिक्षण संस्थानों को सुरक्षा पर सतर्क रहने के निर्देश
शिक्षा मंत्री ने संस्थानों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर लापरवाही अस्वीकार्य है। “संस्थानों को सुरक्षा मानकों का पालन करना चाहिए और परिवहन व्यवस्था को सुरक्षित बनाना चाहिए ।
घटना के बाद शिक्षा विभाग और पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। दोषी पाए जाने पर संस्थान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।